All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान शहीद

लद्दाख के दौलत के ओल्डी इलाके में दुखद हादसा हुआ है. यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से 5 सैनिकों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2024: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानें इससे जुड़े नियम और अन्य जानकारी

सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार कर रहे थे. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से सेना के 5 जवान शहीद हो गए. आपको बता नदी का जलस्तर बढ़ने से टैंक पानी के भीतर फंस गया.  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये दुखद दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय हुई. जब टैंक नदी से गुजर रहा था तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि घटना के समय टैंक में 1 जेसीओ और 4 जवान समेत पांच सैनिक सवार थे.

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में कल शाम नदी पार करने के अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना में पांच भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। इनमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल थे। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सभी पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- MSME में 2025 तक पैदा होंगे 2 लाख नए रोजगार के अवसर : रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सेना अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ से सेना के पांच जवान बह गए हैं. आगे बताया गया कि टैंक अभ्यास के दौरान सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था, तभी वे जलस्तर के बढ़ने से नदी में फंस गया. जिसके बाद टैंक में पानी भर गया, जिससे जवान बह गए. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top