All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3 जुलाई से खुल रहा यह IPO, एक बार में 58 शेयर पर दांव लगाने का मिलेगा मौका

IPO

Bansal Wire IPO: स्टेनलेस स्टील वायर कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने बताया कि 745 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें कि यह आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली दो जुलाई को खुलेगी।

ये भी पढ़ें– अंतिम दिन 126 गुना बुक हुआ Vraj Iron and Steel IPO, जीएमपी 36 प्रतिशत ज्यादा

फ्रेश इश्यू वाला आईपीओ

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। निवेशक न्यूनतम 58 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये के एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। बता दें कि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज) बंसल वायर आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

कंपनी के शेयर बुधवार, 10 जुलाई को लिस्टिंग की अस्थायी तारीख के साथ बीएसई और एनएसई, दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। बता दें कि बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ये भी पढ़ें– 1 पर 3 शेयर फ्री दे रही कंपनी, 74 पैसे से बढ़कर ₹59 पर आया शेयर, निवेशक गदगद

किसके लिए कितना हिस्सा

कंपनी ने इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित रखा है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के पास ऑफर का 15 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आवंटित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, इस IPO के निवेशकों का ₹369 का एक शेयर पहुंचा ₹499 पर

कंपनी के बारे में

बंसल वायर के विभिन्न उद्योगों में 5,000 से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी 50 से अधिक देशों में उत्पाद निर्यात करती है। इसके बांग्लादेश, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इज़राइल, इटली, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और वियतनाम में 14 वैश्विक प्रतिनिधि हैं। 

इसकी चार विनिर्माण इकाइयां गाजियाबाद और बहादुरगढ़ हैं। यह कंपनी दिसंबर 1985 में वजूद में आई और एक स्टेनलेस स्टील वायर निर्माण कंपनी है। कंपनी तीन मुख्य सेग्मेंट में काम करती है जिनमें हाई कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर और स्टेनलेस स्टील वायर शामिल हैं। कंपनी 3,000 से अधिक तरह के स्टील वायर उत्पाद बनाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top