All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Heavy Rain Alert in Uttarakhand: मानसून ने पूरे उत्तराखंड को किया कवर, आज देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

rain

Heavy Rain Alert in Uttarakhand उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला जारी है। आज मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। अगले पांच दिन वर्षा का सिलसिला और तेज होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2024: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानें इससे जुड़े नियम और अन्य जानकारी

के दस्तक देने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला जारी है। पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा रही है। खासकर कुमाऊं में कई क्षेत्र भारी वर्षा हो रही है। शुक्रवार को मानसून ने पूरे उत्तराखंड को कवर कर लिया। इसके साथ ही अगले कुछ दिन प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं।

आज मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर वर्षा के तीव्र दौर होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:- Forex Reserves में आया 82 करोड़ डॉलर का उछाल, जानिए RBI के खजाने में कितना है

वर्षा का सिलसिला और तेज होने की आशंका

शुक्रवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से बादल मंडराते रहे, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होती रही। पहाड़ों में भी कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र वर्षा भी होती रही। कुमाऊं के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। अगले पांच दिन वर्षा का सिलसिला और तेज होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें के दौर होने की आशंका है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- क्या सरकार इस माह के अंत में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाएगी?

संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है।

उत्तराखंड में प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

  • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
  • देहरादून, 33.3, 26.0
  • ऊधमसिंह नगर, 33.5, 26.5
  • मुक्तेश्वर, 23.6, 15.6
  • टिहरी, 25.7, 18.6
  • नै नीताल, 29.4, 17.6
  • मसूरी, 21.5, 13.8
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top