All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus लाया नया स्मार्टफोन, तेजी से होगा चार्ज, बैटरी भी काफी बड़ी, 1TB तक है स्टोरेज

OnePlus Ace 3 Pro को लॉन्च किया गया है. इस नए फोन में बड़ी बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

नई दिल्ली. OnePlus Ace 3 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज भी दिया गया है. ये फोन अब OnePlus Ace 3 और Ace 3V के साथ मौजूद रहेगा, जिन्हें क्रमश: जनवरी और मार्च में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें:- लॉन्चिंग से पहले जान लें वीवो T3 Lite 5G में क्या होंगी खासियत, कैसा होगा कैमरा? कीमत भी हो गई है लीक

OnePlus Ace 3 Pro की शुरुआती कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग 36,700 रुपये) रखी गई है. ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की है. वहीं, टॉप 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,500 रुपये) तक रखी गई है. ये कीमतें केवल ग्रीन और टाइटेनियम वर्जन के लिए हैं.

ये भी पढ़ें:- Vivo को टेंशन देने आ रहा Samsung का फोल्डेबल फोन, लॉन्च डेट आई सामने; जानिए हर डिटेल

OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace 3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K (2,780 x 1,264 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मौजूद है.

इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

ये भी पढ़ें:- Nokia ने लॉन्च किए दो नए दमदार फीचर फोन, UPI पेमेंट, Snake Game और Youtube के साथ कीमत 4000 रुपये से कम

OnePlus Ace 3 Pro की बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top