All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPOs: जुलाई के पहले हफ्ते में आने वाले हैं नए आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

IPO

सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में 2700 करोड़ रुपये के दो नए आईपीओ आने वाले हैं. इसके लिए अपने बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें. जुलाई के पहले हफ्ते में सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाले आईपीओ का ब्योरा यहां देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 3 जुलाई से खुल रहा यह IPO, एक बार में 58 शेयर पर दांव लगाने का मिलेगा मौका

Upcoming IPO: जुलाई के पहले हफ्ते में दो नए आईपीओ आने वाले हैं. इसके लिए अपने बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां करीब 2700 करोड़ रुपये जुटाएंगी. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाले आईपीओ का ब्योरा यहां देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- अंतिम दिन 126 गुना बुक हुआ Vraj Iron and Steel IPO, जीएमपी 36 प्रतिशत ज्यादा

Emcure Pharma IPO

बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Bain Capital-backed Emcure Pharma IPO) का आईपीओ 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,952 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें 800 करोड़ रुपये के 7,936,507 शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 1,152 करोड़ रुपये के 11,428,839 शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है.

ये भी पढ़ें:- 1 पर 3 शेयर फ्री दे रही कंपनी, 74 पैसे से बढ़कर ₹59 पर आया शेयर, निवेशक गदगद

Bansal Wire IPO

इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire IPO) का आईपीओ 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी. कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित है. इसमें किसी तरह की ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. कंपनी के 745 करोड़ रुपये के आईपीओ में 29,101,562 शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top