All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में भारी बारिश से तबाही, अब तक 11 की गई जान, वसंत विहार में तीन शव बरामद

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों से हादसे की खबरें सामने आ रही है. इन हादसों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिन से झमाझम बारिश हो रही है. यह बारिश राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आई है. शहर में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए हैं, जिनमें मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर दीवार ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंDelhi Rain Update: दिल्ली में आज सुबह भी कई इलाकों में हुई वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों का ऑरेंज अलर्ट

मलबे के नीचे कोई और तो नहीं, इसके लिए तलाश जारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि तीन श्रमिकों के शव मलबे से बाहर निकाले गए हैं. जिनमें से दो की पहचान 19 वर्षीय संतोष कुमार यादव और 20 वर्षीय संतोष के रूप में की गई है. तीसरे श्रमिक की पहचान दयाराम (45) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ निर्माण स्थल पर काम करता था.

अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो फंसा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विभिन्न नगर निकाय एजेंसी बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.

अंडरपास में डूबने से दो लड़कों की मौत

वहीं बाहरी उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके में एक अंडरपास में जलभराव वाले हिस्से में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मेट्रो के नजदीक सिरसपुर अंडरपास के पास हुई, जहां ढाई से तीन फुट पानी भर गया था.

ये भी पढ़ें:- क्या सरकार इस माह के अंत में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाएगी?

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर छत का एक हिस्सा गिरा

इससे पहले शुक्रवार को बारिश से जुड़े हादसों में छह लोगों की मौत हो गई थी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर गया था. जिससे एक टैक्सी चालक की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हो गए थे.

इसके अलावा, रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी. साथ ही न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top