All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारत की जीत, केरल का छाता, आंध्र की कॉफी… जानें लंबे समय के इंतजार के बाद ‘मन की बात’ में क्या कुछ बोले PM मोदी| 10 बड़ी बातें

2024 के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद यह प्रधानत्री का पहला ‘मन की बात’ एपिसोड है. चलिए आपको बताते हैं आज पीएम ने किन-किन विषयों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें:- लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान शहीद

PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर तीसरी बार पीएम बनने के बाद आज यानी 30 जून को पहली बार ‘मन की बात’ की. ये मन की बात का 111वां एपिसोड है, जोकि चुनावों के कारण तीन महीने के अंतराल के बाद हुआ. यह पीएम मोदी के लिए प्रमुख मुद्दों पर नागरिकों से सीधे जुड़ने का एक मंच है. वह हर महीने के आखिरी रविवार को ये रेडियो कार्यक्रम करते हैं.

ये भी पढ़ेंDelhi Liquor Scam: सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, जज ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें

मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है. 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ. मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रकिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं.

आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं. यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था.

हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं क्या? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ माँ के नाम’. मैंने भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाया है.

‘मन की बात’ में आज मैं आपको एक खास तरह के छातों के बारे में बताना चाहता हूं। ये छाते तैयार होते हैं हमारे केरला में. वैसे तो केरला की संस्कृति में छातों का विशेष महत्व है. छाते वहां कई परंपराओं और विधि-विधान का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन मैं जिस छाते की बात कर रहा हूं, वो हैं ‘कार्थुम्बी छाते’ और इन्हें तैयार किया जाता है केरला के अट्टापडी में.

Tokyo में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था।.Tokyo Olympic के बाद से ही हमारे Athletes Paris Olympic की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए थे. सभी खिलाड़ियों को मिला दें, तो इन सबने करीब 900 International competitions में हिस्सा लिया है.

हमारी फिल्में और कला जगत से जुड़ी चर्चाएं वहां भारतीय समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. मुझे तो यहां तक बताया गया है कि कुवैत के स्थानीय लोग भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. मैं कुवैत की सरकार और वहां के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ये शानदार पहल की है.

ये भी पढ़ें:- बारिश होते ही मौत का कुआं बन जाते हैं दिल्ली के अंडरपास, AIIMS भी हुआ पानी-पानी, ऑपरेशन थिएटर बंद

इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है. मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए records बन रहे हैं.

Araku coffee की खेती से करीब डेढ़ लाख आदिवासी परिवार जुड़े हुए हैं. Araku coffee को नई ऊंचाई देने में Girijan cooperative की बहुत बड़ी भूमिका रही है. इसने यहां के किसान भाई बहनों को एक साथ लाने का काम किया और उन्हें Araku coffee की खेती के लिए प्रोत्साहन दिया. इससे इन किसानों की कमाई भी बहुत बढ़ गई है.

कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है. उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं. ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं. मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ साथ दो और पुस्तकें रिलीज करने का अवसर मिला है. मुझे विश्वास है, ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी.

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2024: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानें इससे जुड़े नियम और अन्य जानकारी

बेंगलुरू में एक पार्क है- कब्बन पार्क। इस पार्क में यहां के लोगों ने एक नई परंपरा शुरू की है. यहां हफ्ते में एक दिन, हर रविवार बच्चे, युवा और बुजुर्ग आपस में संस्कृत में बात करते हैं. इतना ही नहीं, यहां वाद-विवाद के कई session भी संस्कृत में ही आयोजित किए जाते हैं. इनकी इस पहल का नाम है- संस्कृत weekend.

    Source :
    Click to comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    लोकप्रिय

    To Top