All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Monsoon in Uttarakhand: हल्‍द्वानी में जमकर बरसे मेघ, तालाब में तब्‍दील हुई सड़कें, डूब गए राह चलते वाहन

rain

Monsoon in Uttarakhand वहीं रविवार को भी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। शनिवार को हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों में दोपहर के समय मूसलधार वर्षा हुई। जमकर हुई बारिश की वजह से नगर की सड़कें जलमग्न हो गईं। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार हल्द्वानी में 31 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं क्षेत्र का तापमान 34. 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम जासं, हल्द्वानी। Monsoon in Uttarakhand: पहाड़ से लेकर मैदान तक मानसून प्रारंभ से ही जमकर बरस रहा है। शनिवार को हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों में दोपहर के समय मूसलधार वर्षा हुई। जमकर हुई बारिश की वजह से नगर की सड़कें जलमग्न हो गईं।

ये भी पढ़ें– T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? इस बार रिकॉर्ड प्राइज मनी; हारने वाली टीम भी खटाखट गिनेगी नोट

मुख्य मार्गों में जल भराव होने की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटा हुई वर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। इधर, दोपहर बार मौसम साफ होने से हल्की उमस महसूस की गई।

जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार हल्द्वानी में 31 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं क्षेत्र का तापमान 34. 6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रविवार को भी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

गौला नदी के किनारे रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान में जाने के निर्देश

लालकुआं: गौला नदी के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में स्थित बिल्कुल नदी किनारे रहने वाले इंदिरानगर गब्दा एवं रावतनगर क्षेत्र के आठ परिवारों को राजस्व विभाग ने नोटिस देकर बरसात के दौरान सुरक्षित स्थान में रहने का अल्टीमेटम दिया है।

लालकुआं तहसील के उप राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव और वीरेंद्र चंद्र ने अपने-अपने क्षेत्र इंदिरा नगर द्वितीय गब्दा एवं रावत नगर में निवास करने वाले परिवारों को नोटिस देकर तत्काल बरसात के मौसम तक किसी सुरक्षित स्थान में शिफ्ट होने को कहा है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

उप राजस्व निरीक्षक द्वारा इंदिरानगर द्वितीय गब्दा क्षेत्र में रहने वाले ताराचंद्र, प्रकाश चंद्र, भुवन चंद्र एवं नंदकिशोर के परिवारों को नोटिस सौंपते हुए उन्हें तत्काल किसी सुरक्षित स्थान में बरसात तक रहने का अल्टीमेटम दिया है।

साथ ही यही निवास करने वाले हंसा दत्त जोशी और उर्वा दत्त जोशी को निर्देश दिए हैं कि वह सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा उनके लिए बनाए गए मकान में बरसात तक रहना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र ने रावत नगर क्षेत्र में निवास करने वाले दो परिवारों को नोटिस जारी करते हुए उक्त परिवारों से तत्काल गौला किनारे से हटकर किसी सुरक्षित स्थान में शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top