All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बाढ़ जैसी स्थिति? भाजपा सरकार पर भड़की कांग्रेस, मानसून की पहली बौछार ने बड़े दावों की खोली पोल

rain

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रविवार को बल्लूपुर चौक स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश कोटद्वार पौड़ी और हल्द्वानी समेत अनेक जगहों पर वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। कहा कि मानसून की पहली बौछार ने ही सरकार और नगर निगम की सारी तैयारियों की पोल खोल दी।

Iये भी पढ़ें:- ITR भरने में हुई गलती सुधारने का भी मिलता है मौका, जानिए कैसे ऑनलाइन ठीक करें मिस्‍टेक

जागरण संवाददाता, देहरादून। दो घंटे की वर्षा से शहर में शनिवार को जगह-जगह जलभराव ने आपदा प्रबंधन विभाग की आपदा व जलभराव से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रविवार को बल्लूपुर चौक स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, पौड़ी और हल्द्वानी समेत अनेक जगहों पर वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें– PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 30 जून तक करें यह काम, वरना बंद हो जाएगा खाता

हरिद्वार में सूखी नदी में खड़े दर्जनों वाहन बहकर गंगा में पहुंच गए। धस्माना ने कहा कि देहरादून के कई हिस्से एक घंटे से कम की वर्षा में जलमग्न हो गए, जबकि मई से ही कांग्रेस द्वारा सरकार, शासन, जिला प्रशासन व नगर निगम से यह मांग की जा रही थी कि मानसून आने से पहले नुकसान व जलभराव की समस्या के समाधान को एजेंसियां तैयार रहें।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

इस पर सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन व नगर निगम बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन मानसून की पहली बौछार ने ही इनकी सारी तैयारियों की पोल खोल दी। राजपुर रोड, हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास, जीएमएस रोड समेत शहर के भीतरी हिस्सों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई है। इसके लिए सरकार को जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top