All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

खुरदुरे होंठों ने लगा रखा है खूबसूरती में दाग, तो लिप पॉलिशिंग की मदद से उन्हें रखें Hydrated और Soft

लिप्स की ड्राईनेस सिर्फ इरीटेट ही नहीं करती बल्कि ये आपकी खूबसूरती भी कम करने का काम करती है। ऐसा नहीं है कि ड्राई लिप्स की प्रॉब्लम सिर्फ सर्दियों में ही परेशान करती है। गर्मियों में भी ये समस्या आम है। वैसे तो लिप बम की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है लेकिन हर एक सीजन में लिप्स की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लिप पॉलिशिंग है बेस्ट।

ये भी पढ़ें:- PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 30 जून तक करें यह काम, वरना बंद हो जाएगा खाता

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बेजान, रूखे और ड्राई लिप्स के लिए बाम नहीं आ रहा काम, तो लिप पॉलिशिंग करें ट्राई। जिसका असर आपको दो से तीन दिनों में ही नजर आने लगेगा। न सिर्फ खुरदुरापन, बल्कि इससे लिप्स की खोई रंगत भी लौट आएगी। वो मुलायम और हाइड्रेटेड नजर आएंगे। लिप पॉलिशिंग के लिए पॉर्लर जाने की जरूरत नहीं। आप घर में ही कुछ चीजों की मदद से ये ट्रीटमेंट ले सकती हैं। अगली बार जब भी आपके लिप्स करें आपको परेशान, आजमाएं ये उपाय।

होंठों को मुलायम और हाइड्रेट रखने के उपाय

1. चुकंदर का एक छोटा टुकड़ा लें। इसमें चीनी का बूरा मिलाएं। इससे होंठों की स्क्रबिंग करें और कुछ देर बाद धो लें। इसके बाद लिप बाम लगा लें।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

2. कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में बेहद असरदार है। इसके लिए एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें थोड़ी मात्रा में चीनी का पाउडर और कुछ बूंद नारियल तेल की मिलाएं।

3. एक चम्मच शहद लें। इसमें नारियल तेल और चीनी को पीसकर इसका पाउडर बनाकर मिलाएं। हल्के हाथों से इससे लिप्स को स्क्रब करें। धोने के बाद लिप्स पर बाम लगाना न भूलें।   

4. आधा खीरा लें। इसे छीलकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी से पीस लें। इस पेस्ट में एक चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। होंठों पर इसे लगाएं। हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। होंठों को मॉयश्चराइज करने के लिए लिप बाम या ग्लॉस लगाएं।

ये भी पढ़ें:-Dividend Stock : कमाई का मौका! हर शेयर पर मिलेगा 685 रुपये डिविडेंड, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

5. गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। इसमें बादाम पाउडर डालें। साथ ही चीनी को भी पीसकर उसका पाउडर बनाकर इसमें डालें। दूध से इसका पेस्ट बनाएं। इसे होंठों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। फिर धो लें।

विटामिन सी लिप पॉलिश भी है बेहद असरदार

  • इसके लिए संतरा या नींबू का एक टुकड़ा लेकर इसे मिक्सी में छिलके के साथ पीस लें।
  • इसमें बराबर मात्रा में चीनी व शहद मिलाएं।
  • इस पेस्ट से लिप्स की स्क्रबिंग करें। ड्राइनेस तो दूर होगी ही, साथ ही डार्क लिप्स की प्रॉब्लम भी।  
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top