All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

बाइक सवार को बचाते हुए पलटी बस, नवजात की मौत हादसे में 16 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ लोग किसी तरह बाहर निकले। इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे यात्रियों को निकाला साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया था।

ये भी पढ़ें:-फंस गईं इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां! चंदा दिखाकर उठाया था लाभ, अब मिल रहे नोटिस

जेएनएन, बिलासपुर। लालखदान ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराई। इसके बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वहीं, एक नवजात की मौत हो गई है।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि रविवार की दोपहर बिलासपुर बस स्टैंड से जयेश ट्रेवल्स की बस सारंगढ़ जा रही थी। यात्रियों से भरी बस लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस के सामने बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। तेज रफ्तार बस खंभे से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।

ये भी पढ़ें:- ITR भरने में हुई गलती सुधारने का भी मिलता है मौका, जानिए कैसे ऑनलाइन ठीक करें मिस्‍टेक

हादसे के बाद मची यात्रियों में चीख पुकार

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ लोग किसी तरह बाहर निकले। इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे यात्रियों को निकाला, साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया था। पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें– PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 30 जून तक करें यह काम, वरना बंद हो जाएगा खाता

हादसे में दुखीराम के नवजात बच्चे की मौत

बस में जांजगीर-चांपा क्षेत्र के मुलमुला थाना अंतर्गत अमोरा खपरापारा निवासी दुखीराम (27) यादव भी अपनी पत्नी राजेश्वरी यादव(25) और नवजात बच्चे को लेकर यात्रा कर रहे थे। हादसे में दुखीराम के नवजात बच्चे की मौत हो गई है। उसकी मां को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस जब्त कर लिया है। बस ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।

घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा उपचार

एएसपी कश्यप ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। देर शाम कई लोगों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, कुछ लोगों का अभी उपचार चल रहा है। करीब सात घायल सिम्स लाए गए थे। सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

इन्हे आई गंभीर चोटें

सिम्स अस्पताल में जागेश्वर यादव (55) निवासी सीपत, गज्जू प्रसाद साहू (33), फागूराम यादव (34) निवासी देवरीखुर्द, मुन्नी बाई कश्यप (50), बृहस्पती कश्यप (25), गुड्डी कश्यप (50) सभी निवासी मुलमुला, चंदा निषाद (23) निवासी पामगढ़ को भर्ती कराया गया है। वहीं, निजी अस्पताल में नवीन अनंत (24) निवासी रींवापार सारंगढ़, प्रमिला केंवट (36) निवासी राहौद, देवकुमार साहू (14), ममता साहू (34), राहुल साहू (08) सभी निवासी देवरीडीह, द्वारिका विश्वकर्मा (35) और यदुवीर सिंह (28) निवासी मैनपुरी यूपी घायल हुए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top