All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के इन तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तापमान में भी हुई गिरावट

rain

हिमाचल प्रदेश में मानसून (Himachal Weather Update) दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में हिमाचल के तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर के अलावा अन्य जिलों में भी बारिश को येलो अलर्ट है। कई जगहों पर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:-फंस गईं इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां! चंदा दिखाकर उठाया था लाभ, अब मिल रहे नोटिस

राज्य ब्यूरो, शिमला। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में आंधी चलने, बिजली गिरने व भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा लाहुल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर बाकी जिलों में आंधी व बिजली गिरने के साथ वर्षा का यलो अलर्ट दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें:- ITR भरने में हुई गलती सुधारने का भी मिलता है मौका, जानिए कैसे ऑनलाइन ठीक करें मिस्‍टेक

जून में कहां कितनी हुई बारिश

प्रदेश में जून माह में सामान्य वर्षा 101.1 मिलीमीटर की अपेक्षा 51.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है जो 49 प्रतिशत कम है। जून माह में सबसे अधिक वर्षा सोलन में 108.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है जो सामान्य से 21 प्रतिशत कम है। शिमला में 89.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य से 19 प्रतिशत कम है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक कांगड़ा में 23 मिलीमीटर, धर्मशाला में 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें– PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक में है अकाउंट तो 30 जून तक करें यह काम, वरना बंद हो जाएगा खाता

बारिश होने से तापमान में गिरावट

कई इलाकों में हुई बारिश से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar-Ration Link: आधार से लिंक करना चाहते हैं राशन कार्ड, बस फालों करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम

जून में हुई वर्षा की स्थिति

ये भी पढ़ें:- रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 7 जुलाई तक कैंसिल कर दी 78 ट्रेनें, यहां देखें रूट और गाड़ियों की पूरी लिस्ट

प्रदेश में कहां कितना रहा तापमान

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top