All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

कभी कार डीलर काम करते थे चंकी पांडे, मेकर्स से मिलने के लिए लगाते लंबी लाइन, फिर बने भारत-बांग्लादेश के स्टार

चंकी पांडे ने बॉलीवुड के साथ-साथ बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. वह एक स्टार एक्टर रहे हैं. चंकी 61 की उम्र में भी सपोर्टिंग और नेगेटिव रोल निभा रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

मुंबई. चंकी पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट दी हैं. एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों का याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के सामने लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उस समय वह पार्ट-टाइम कार डीलर थे. हाल ही में रिलीज हुई ड्रामा सीरीज ‘इंडस्ट्री’ में चंकी पांडे को राकेश रमन का किरदार निभाते देखा गया. फैंस सीरीज में उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘चिमनी की तरह स्मोक करते हैं…’ सलमान खान के ऑनस्क्रीन बॉस ने खोले सुपरस्टार्स के राज, बताया कौन है ‘वर्कहोलिक’

चंकी पांडे ने कहा, “मेरे स्ट्रगल के दिन बहुत अलग थे, तब कोई कास्टिंग डायरेक्टर या डिजिटल मीडिया नहीं था, इसलिए हमें प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के सामने लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता था. उनसे मिलना और उन्हें फोटो एल्बम दिखाना, हमें उनके सामने डांस भी करना पड़ता था और पॉपुलर फिल्मों के सीन भी करने पड़ते थे.”

चंकी पांडे ने कहा, “यह आसान नहीं था, लेकिन यह मजेदार था. खैर, वे मेरे स्ट्रगल के दिन थे. मैं पार्ट-टाइम कार डीलर था, इसलिए मुझे उन कारों को चलाने का मौका मिलता था. हर दिन, मैं एक अलग कार में प्रोड्यूसर्स के ऑफिस जाता था.” चंकी ने ‘इंडस्ट्री’ में अपने को-एक्टर्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया.

ये भी पढ़ें:- हिना खान को हुआ स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने कहा- ‘दुआओं की जरूरत है’

नए एक्टर्स से सीखते हैं चंकी पांडे

चंकी पांडे ने कहा, “इस नई जनरेशन के एक्टर्स के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा. उनके साथ काम करने से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली. इस एक्सपीरियंस से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं ‘इंडस्ट्री’ के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

वेब सीरीज ‘इंडस्ट्री’ की कहानी

टीवीएफ की इस सीरीज ‘इंडस्ट्री’ आयुष वर्मा (गगन अरोड़ा) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्क्रीनराइटर हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. इसमें गुनीत मोंगा, अंकिता गोराया, कुणाल कपूर, अभिषेक बनर्जी, अमित मसुरकर, सुपर्ण वर्मा, सुनीत रॉय, सुमित अरोड़ा और प्रोसित रॉय भी लीड रोल में हैं. ‘इंडस्ट्री’ अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें:- एसएस राजामौली ने किया Kalki 2898AD का रिव्यू, जमकर की प्रभास की तारीफ, लेकिन अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण को…

चंकी पांडे की बांग्लादेशी फिल्में

चंकी ने बॉलीवुड के अलावा, बांग्लादेश की फिल्मों में भी काम किया है. 1995 में उन्होंने पहली बार बांग्लादेशी फिल्म में लीड रोल किया और स्टारडम हासिल किया. बांग्लादेशी सिनेमा में उन्होंने कई हिट फिल्में दी, जिनमें ‘स्वामी केनो असामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’, ‘मेयेरा ए मानुष’ समेत कई फिल्में शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top