All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे

Vedanta Share Price: वेदांता एक ऐसा शेयर है जिसने अपने निवेशकों को बुरे दिन दिखाने के बाद अब अच्छे दिन दिखा रहा है। यह शेयर एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से इसके आगे जाने के चांस ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। इस शेयर में ऐसा क्या बदला है जिसकी वजह से यह डबल रिटर्न दे सकता है। इन सब पर आज बात होगी लेकिन उससे पहले आप हमें बताएं कि क्या आपके पोर्टफोलियो में वेदांता का शेयर है। वेदांता के चार्ट को समझने वाले एक्सपर्टस का कहना है कि फिलहाल इसमें बहुत बड़ा ब्रेकआउट नजर आ रहा है। यह ब्रेकआउट किसी भी मेटल या माइनिंग कंपनियों के मुकाबले बड़ा है।

ये भी पढ़ें:-Budget 2024 की तारीख को लेकर है कन्फ्यूजन! 22 जुलाई नहीं तो कब पेश होगा देश का बजट? जानें क्या है अपडेट

माइनिंग की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल वेदांता के शेयरों से लॉन्ग टर्म में डबल से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। ये कहना है ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एक्सपर्ट का। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, अगर आप इस शेयर में बने रहते हैं तो अगले दो साल में यह शेयर आपाक पैसा डबल कर सकता है।

अगर 1 जुलाई की बात करें तो आज वेदांता के शेयर कारोबार के अंत में 2.93 फीसदी चढ़कर 467 रुपए 30 पैसे पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में एक समय यह 3 फीसदी से ऊपर ट्रेड कर रहा था।

इस साल निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

वेदांता के शेयरों का हिस्टोरिक चार्ट देखें तो इस साल इसने निवेशकों को 79 फीसदी तक रिटर्न दिया है। पिछले कुछ समय से वेदांता के शेयर एकबार फिर चर्चा में हैं। वजह ये है कि कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी।

ये भी पढ़ें:- Weather Rain Update: दिल्ली-NCR में छाए बादल, आज से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश, UP-बिहार में भी मानसून मेहरबान, जानें देश का मौसम

वेदांता की प्रमोटर एंटिटीज ने बैंकों के जरिए इसमें 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। जबकि इसके ठीक एक हफ्ते पहले ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रावल ने हमारे सहयोगी टीवी चैनल सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में खुलासा किया था कि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मौजूदा 61.95 फीसदी से नीचे लाने की कोई योजना नहीं है।

यह पहली बार नहीं है, जब वेदांता के प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई हो। पिछले 18 महीनों में वेदांता के प्रमोटर्स करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुके हैं। दिसंबर 2022 में वेदांता में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी से थोड़ी ही कम थी और अब यह घटाकर 60 फीसदी के नीचे आ चुकी है।

आइए अंत में जान लेते हैं कि पिछले एक साल में वेदांता के शेयरों की चाल कैसी रही।

वेदांता के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 28 सितंबर 2023 को 207.85 रुपये के भाव पर था। जो इसके पिछले एक साल का निचला स्तर था।

ये भी पढ़ें:- नए कानून में किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा और कितनी मिलेगी सजा? धारा 420 और देशद्रोह को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

सिर्फ 8 महीने में ही यह करीब 144 फीसदी उछलकर 22 मई 2024 को 506.85 रुपये पर पहुंच गया। और यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से फिलहाल यह 9 फीसदी डाउनसाइड है। और अब ब्रोकरेज फर्म जेम एम फाइनेंशियल अगले दो साल में इसके डबल होने का अनुमान जता रहे हैं। तो अगर आप भी इस शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर सुने।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top