All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री, IPO हुआ लिस्ट; जानें निवेशकों को हुआ कितना फायदा

IPO

Allied Blenders IPO Listing: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है.

Allied Blenders IPO Listing: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी के आईपीओ को 23.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने इसका इशू प्राइस 267-281 रुपये प्रति शेयर पर रखा था. इसके मुकाबले इशू BSE पर 13.20% प्रीमियम के साथ ₹318.10 पर लिस्ट हुआ है. तो NSE पर 13.88% प्रीमियम के साथ ₹320 पर लिस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ें:- मोदी को देखते ही बदल गया विदेशी निवेशकों का मूड, जून में लगाया साल का सबसे ज्‍यादा पैसा, क्‍यों बढ़ा भरोसा?

Allied Blenders में आगे क्या करें निवेशक?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में निवेश करने को लेकर कहा था कि इसमें रिस्क लेने वाले निवेशक निवेश करें और लंबी अवधि का नजरिया लेकर चलें. उन्होंने कहा था कि इसमें कम से कम 2 साल का नजरिया लेकर चलें. वहीं, अगर लिस्टिंग के बाद के नजरिए पर उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के निवेशक 300 पर स्टॉपलॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं. साथ ही होल्ड करने के साथ स्टॉपलॉस ट्रेल करते चलें.

Allied Blenders IPO को कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 3,93,71,669 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,49,01,092 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 50.37 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 32.35 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 4.42 गुना अभिदान मिला.

ये भी पढ़ें:-Dividend Stock : कमाई का मौका! हर शेयर पर मिलेगा 685 रुपये डिविडेंड, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए है. कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में 720 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा और एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top