इमरजेंसी की कंडीशन किसी के सामने भी आ सकती है और ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत पैसों की होती है. पैसों की जरूरत या तो लोग किसी से पैसा उधार लेकर पूरा करते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन वगैरह की मदद से अपना काम पूरा करते हैं. पर्सनल लोन से आपकी जरूरत तो पूरी हो जाती है, लेकिन इसके बदले में आपको ब्याज काफी चुकाना होता है. वहीं अगर क्रेडिट कार्ड की मदद ली है और रकम को ग्रेस पीरियड में नहीं चुका पाए तो भी आपको अच्छा खासा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-PM Surya Ghar Yojana: अब लाइफटाइम बिल्कुल फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली, आप भी उठा सकते हैं स्कीम का लाभ
ऐसे में PPF लोन की सुविधा आपके लिए बहुत मददगार हो सकती है. सरकार Public Provident Fund पर लोन की सुविधा देती है. पर्सनल लोन की तुलना में ये काफी सस्ता है और इसे चुकाने के लिए भी अच्छा खासा समय मिलता है. लेकिन इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने पीपीएफ में निवेश किया हो. आइए आपको बताते हैं पीपीएफ पर मिलने वाले लोन से जुड़ी खास बातें.
ये भी पढ़ें:-Budget 2024 की तारीख को लेकर है कन्फ्यूजन! 22 जुलाई नहीं तो कब पेश होगा देश का बजट? जानें क्या है अपडेट
पीपीएफ पर लोन के फायदे और ब्याज दर
जरूरत के समय पर अगर आप पीपीएफ पर लोन की सुविधा लेते हैं तो आपको इसके दो फायदे मिलते हैं. पहला फायदा इस लोन के लिए आपको गोल्ड या प्रॉपर्टी को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी नहीं रखना पड़ता क्योंकि ये लोन आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर मिलता है. दूसरा फायदा है कि इसकी ब्याज दर किसी भी अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में बेहतर होती हैं. नियम के अनुसार PPF लोन की ब्याज दर, PPF अकाउंट के इंटरेस्ट रेट्स से सिर्फ 1% ज्यादा होती है. यानी अगर आप पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 ब्याज ले रहे हैं, तो लोन लेने पर आपको 8.1 ब्याज देना होगा.
ये भी पढ़ें:- 46 पेज के नोटिस से भड़का ‘हिंडनबर्ग’, अडाणी ग्रुप पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब SEBI ने मांगा जवाब
चुकाने के लिए मिलता है अच्छा-खासा समय
पीपीएफ पर लिए गए लोन को चुकाने के लिए भी अच्छा-खासा समय मिलता है. इसे 36 महीने यानी अधिकतम तीन साल के अंदर चुकाना जरूरी होता है. पीपीएफ लोन को दो तरह से चुका सकते हैं- पहला या तो आप इसे एकमुश्त चुका दें और दूसरा तरीका किस्तों में चुकाने का है. अगर आप 36 महीनों के अंदर लोन नहीं चुका पाए तो दंडस्वरूप आपको पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से 6 प्रतिशत अधिक ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा. सबसे पहले आपको Loan का प्रिंसिपल अमाउंट चुकाना होता है. बाद में भुगतान अवधि के हिसाब से ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- नए कानून में किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा और कितनी मिलेगी सजा? धारा 420 और देशद्रोह को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव
कितना लोन ले सकते हैं?
ध्यान रखें कि पीपीएफ पर लोन की सुविधा उन्हीं को मिलती है जिनका अकाउंट कम से कम 1 साल पुराना हो. आपके पीपीएफ अकाउंट में जितनी रकम जमा है, आप उसकी 25 फीसदी तक राशि लोन के तौर पर ले सकते हैं. मान लीजिए कि आपका पीपीएफ अकाउंट तीन साल पुराना है और आप 1 लाख रुपए सालाना के हिसाब से इस अकाउंट में 3 लाख रुपए जमा कर चुके हैं तो आप इसमें से 3 लाख का 25 फीसदी यानी 75,000 रुपए लोन के तौर पर ले सकते हैं.
5 साल बाद नहीं मिलेगी लोन की सुविधा
अगर आपके पीपीएफ अकाउंट को पांच साल पूरे हो चुके हैं, तो लोन की सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि इसके बाद आपको अकाउंट से आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है. एक बात और समझने की है, वो ये कि आप पीपीएफ खाते पर लोन सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं. भले ही आपने पहले वाला लोन समय से चुका दिया हो, लेकिन फिर भी आपको दोबारा लोन की सुविधा इस अकाउंट पर नहीं मिलती.
कैसे करते हैं अप्लाई
पीपीएफ पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुला है, उसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. एसबीआई में इसके लिए फॉर्म डी का इस्तेमाल होता है. इसके साथ एक एप्लीकेशन में लोन की रकम और उसे चुकाने की अवधि लिखनी होगी. इससे पहले आपने कोई लोन लिया है, तो उसका भी जिक्र आपको करना होगा. इसके बाद पीपीएफ पासबुक को जमा करना होगा. पूरी प्रक्रिया के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर लोन पास हो जाता है.