सीडीएसल ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर की घोषणा की है. कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट नहीं बताई है लेकिन इसे मंजूरी मिलने के 2 महीने के अंदर बोनस शेयर कंपनी अपने शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में डाल देगी.
नई दिल्ली. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने मंगलवार (2 जुलाई) को अपनी बैठक में प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी. शेयर बाजारों को दी गई एक्सचेंज फाइलिंग में यह बताया गया. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. इसे मंजूरी मिलने के 2 महीने के अंदर निवेशकों को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे
यह पहली बार है जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है. सीडीएसएल के शेयर आज एनएसई पर 2.1 फीसदी गिरकर ₹2,386.85 पर बंद हुए. इस साल अब तक स्टॉक 33% बढ़ा है और पिछले 12 महीनों में 110% बढ़ा है.
ये भी पढ़ें:- व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री, IPO हुआ लिस्ट; जानें निवेशकों को हुआ कितना फायदा
क्यों जारी किए जाते हैं बोनस शेयर?
कंपनियां अपने फ्री रिजर्व का इस्तेमाल कर शेयरों को बांटती हैं. इससे कंपनी की प्रति शेयर आय के साथ-साथ पेडअप कैपिटल बढ़ता है. क्योंकि शेयरधारक इसके लिए कोई पैसा नहीं देते हैं इसलिए इसे फ्री शेयर भी कहते हैं.
ये भी पढ़ें:- Niva Bupa IPO: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा 3000 करोड़ रुपये का लाएगी IPO, सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर
किसे मिलेगा बोनस शेयर
कंपनी बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय करेगी. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की लिस्ट देखती है. इससे 2 दिन पहले आपको शेयरों में निवेश करना होता है. तभी आपको बोनस शेयर या कंपनी द्वारा शेयरधारकों द्वारा दिए जाने वाले किसी अन्य तरह के लाभ मिल पाते हैं.