All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UPPCL: अब लो वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या होगी खत्म; यूपी के इस जिले में लाखाें लोगों को मिलेगी भरपूर बिजली

powersupply

पिछले साल केंद्र सरकार ने जिले की बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए करीब 133 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। आर्म्ड व बिजनेस प्लान के तहत 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जबकि चलते 30 प्रतिशत कार्य प्रगति पर पर है। अब राज्य सरकार ने बिजनेस प्लाइन के तहत वर्ष 2024-25 में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए 26 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- नए कानून में किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा और कितनी मिलेगी सजा? धारा 420 और देशद्रोह को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

जागरण संवाददाता, अमरोहा। बिजनेस प्लान के तहत 26 करोड़ रुपये की लागत से आठ बिजली उपकेंद्रों संग ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। जहां जर्जर खंभे व लाइनें हैं उन्हें बदलवाया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग, फॉल्ट व ओवरलोड की समस्या से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए शासन से बजट जारी हो चुका है।

अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि उक्त बजट से आठ बिजली घरों संग ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जाएगी। जहां बिजली नहीं है। वहां खंभे खड़े करके बिजली लाइन खींची जाएंगी। जर्जर तार व खंभों को बदलवाया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को शेड्यूल अनुसार बिजली आपूर्ति तो मिलेगी ही, साथ ही आए दिन ट्रिपिंग, फाल्ट व लो-वोल्टेज की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा। ओवरलोडिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें– Weather Rain Update: दिल्ली-NCR में छाए बादल, आज से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश, UP-बिहार में भी मानसून मेहरबान, जानें देश का मौसम

उपकेंद्र का नाम वर्तमान बढ़ने वाली क्षमता

  • कौराल 5 एमबीए 10 एमबीए
  • जलीलपुर 5 से 10 एमबीए
  • कुमराला 10 से 20 एमबीए
  • आजमपुर 10 से 20 एमबीए
  • आदमपुर 10 से 20 एमबीए
  • ईशापुर भटौला शर्की 10 से 15 एमबीए
  • हसनपुर तहसील 15 से 20 एमबीए 
  • खरखौदा 5 एमबीए से 10 एमबीए

बिजली उपकेंद्रों की होगी क्षमता वृद्धि

ये भी पढ़ें– 46 पेज के नोटिस से भड़का ‘हिंडनबर्ग’, अडाणी ग्रुप पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब SEBI ने मांगा जवाब

अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कैलसा, जलीलपुर, कुमराला, आजमपुर, आदमपुर, ईशापुर भटौला शर्की, हसनपुर तहसील, खरखौदा बिजली उपकेंद्र की क्षमता कम होने से संबंधित क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। जिससे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इन सभी उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top