All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Vespa का नया ड्रैगन वेरिएंट स्कूटर लॉन्च; साथ में मिलेगी एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स जैकेट लेकिन कीमत…

Vespa 946 Dragon Launched in India: कंपनी इंडियन मार्केट में Vespa स्कूटर्स और बाइक सेगमेंट में अप्रीलिया स्पोर्ट्सबाइक बेचती है. कंपनी ने इंडियन मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में Vespa का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.

Vespa 946 Dragon Launched in India: इटली का बड़ा ऑटो ग्रुप पियाजियो की इंडियन सब्सिडियरी कंपनी Piaggio Vehicles ने इंडियन मार्केट में एक नया स्कूटर पेश किया है. कंपनी इंडियन मार्केट में Vespa स्कूटर्स और बाइक सेगमेंट में अप्रीलिया स्पोर्ट्सबाइक बेचती है. कंपनी ने इंडियन मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में Vespa का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने Vespa 946 Dragon Collector’s Edition को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. ये स्कूटर ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है लेकिन भारत में CBU यानी कि कंप्लीट बिल्ट यूनिट के साथ ही आएगा. यही वजह है कि इस स्कूटर की कीमत लाखों में है. इतनी कीमत है कि इसमें एक अच्छी खासी एसयूवी आ जाए. 

ये भी पढ़ें:- Noida traffic rules: नोएडा में हूटर और लाल-नीली लाइट के उपयोग से ज्‍यादा किस नियम के उल्‍लंघन पर कट रहे चालान, जानें डिटेल

लूनर न्यू ईयर से इंस्पायर

कंपनी ने लून न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के उपलक्ष में इस स्कूटर को पेश किया है. ये स्कूटर लिमिटेड संख्या के साथ ही मिलेगा और इसकी कुल 1888 यूनिट्स ही बिकेंगी. इस स्कूटर की बुकिंग इंडिया में पियाजियो के किसी भी मोटोप्लेक्स शोरूम से कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Volkswagen ने शुरू किया वार्षिक मानसून केयर कैंपेन, हेल्थ चेक अप के साथ मिलेगी एक्सटेंडेट वारंटी की सुविधा

कैसा है Vespa 946 Dragon का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो स्कूटर पर आपको ड्रैगन का वर्क दिखेगा, जो पौराणिक कथाओं से लिया गया है. स्कूटर को कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. ये डिजाइन कल्चर, इनोवेशन और कृत्रिमता को भी दर्शाता है.

स्कूटर में 150 सीसी का इंजन मिलता है. स्कूटर में मेटल मोनोक बॉडी और सिंगल लीडिंग लिंक शॉक अपफ्रंट मिलता है. 12 इंच के स्टाइलिश व्हील्स और फ्रंट में 220 एमएम के डिस्क ब्रेक मिलते हैं. स्कूटर के साथ ग्राहकों को एक्सक्लूसिव Varsity जैकेट मिलेगी. स्कूटर के डिजाइन से जैकेट का डिजाइन इंस्पायर किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Maruti ने फिर दिया इस SUV पर तगड़ा डिस्काउंट, टॉप वैरिएंट पर ऑफर की बरसात, THAR को देती है टक्कर

कितनी है कीमत ?

इस स्कूटर की कीमत ₹14,27,999 रुपए है और बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. इस स्कूटर की जितनी कीमत है, उसमें कई अच्छी खासी 4 व्हीलर यानी कि एसयूवी आ जाएंगी. हालांकि इस स्कूटर की अपनी पहचान और लैगेसी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top