All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अमेज़न पर इस दिन से शुरू हो रही है सबसे बड़ी Prime Day सेल, ग्राहकों के लिए होगी ऑफर्स की बौछार

Amazon Prime Day Sale: अगर आप शॉपिंग करने के लिए अमेज़न Prime Day सेल का इंतजार कर रहे थे तो अब ये खत्म होने वाला है. ई-कॉमर्स दिग्गज ने सेल ऐलान कर दिया है कि सेल किस दिन से शुरू हो रही है.

अमेज़न ने प्राइम डे 2024 सेल का ऐलान कर दिया है, और इसकी शुरुआत भारत में 20 जुलाई से होगी. अमेज़न प्राइम डे 2024 सेल 20 जुलाई को सुबह 12:00 बजे शुरू होगी और 21 जुलाई को 11:59 बजे तक चलेगी. सेल के दौरान अगर ग्राहक ICICI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड पर EMI लेनदेन का इस्तेमाल करते हैं तो अमेज़न 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा. इसके अलावा, अमेज़न पे ICICI बैंक कार्ड यूज़र्स ऑफर के दौरान अडिशनल 5% छूट का फायदा पा सकेंगे. अमेज़न पे ICICI कार्ड होल्डर पहले से ही प्राइम यूज़र्स के लिए 5% कैशबैक और नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 3% कैशबैक पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Monsoon Weather Update: दिल्ली में क्या आज बरसेंगे बादल? UP- बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

फिलहाल कंपनी ने फिलहाल प्राइम डे सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन ग्राहकों को इस सेल से काफी उम्मीद रहती है. यहां से ग्राहक हर साल टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, फैशन, ग्रोसरी और रोजमर्रा की सामान पर बड़ी छूट का फायदा उठाते हैं, और उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी कुछ ऐसी ही होगा.

अमेज़न ने यह भी ऐलान किया है कि प्राइम मेंबर्स को अमेज़न पे ICICI बैंक कार्ड के लिए साइन अप करते समय ₹300 कैशबैक और ₹2,200 के इनाम मिल सकते हैं. इस बीच, अमेज़न पे ICICI बैंक कार्ड के लिए साइन अप करने पर नॉन-प्राइम मेंबर्स ₹200 कैशबैक, ₹1,800 के इनाम और 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- Hathras Stampede: बाबा के चरणों की धूल के लिए टूटे लोग और फिर मच गई भगदड़…. जानें कैसे हुई हाथरस घटना

लॉन्च होंगे कई खास प्रोडक्ट
अमेज़न ने ये भी कहा कि सेल में वनप्लस, सैमसंग, ऑनर, आईक्यूओओ जैसे भारतीय और वैश्विक ब्रांड के 450 से ज्यादा नए लॉन्च होंगे. कंपनी ने प्राइम डे सेल के दौरान लॉन्च होने वाले किसी भी नए प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि सेल में मोटोरोला की रेज़र 50 सीरीज़, वनप्लस नॉर्ड 4 की पेशकश की जा सकती है.

इसके अलावा ये भी ऐलान किया गया है कि प्राइम डे फेस्टिवल के मौके पर अमेज़न 14 नई फिल्में और टीवी शो भी रिलीज़ कर रहा है, जिनमें मिर्ज़ापुर सीज़न 3, द बॉयज़ सीज़न 4, सिविल वॉर, माई लेडी जेन, शर्माजी की बेटी और नान थान किंगू शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में डाक सेवक पदों पर 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन इस डेट से

सेल के दौरान खरीदार इको स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी स्टिक पर 55% तक की छूट पा सकेंगे. इसके अलावा, अमेज़न प्राइम डे पर पांच भाषाओं की 14 सीरीज और फिल्में पहली बार दिखेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top