All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मानसून ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, टमाटर की सेंचुरी तो अर्धशतक लगा रहा प्याज, आलू पर भी दवाब, जानें ताजा रेट

Vegitable Price: मानसून आते ही हर साल की तरह इस साल भी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है. देश के अधिकांश शहरों में टमाटर, प्याज, आलू की कीमत बढ़ने लगी है.  उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर सब्जियों, चावल-दाल समेत खाने-पीने की चीजों की दैनिक कीमत जारी की जाती है. इस वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक टमाटर की कीमत ने 100 के आंकडें को पार कर लिया है.  

Tomato, Potato and Onion Price Hike: पहले चिलचिलाती धूप और अब मूसलाधार बारिश ने महंगाई को बढ़ा दिया है. सब्जियों की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है. बारिश की बूंदों के साथ जो उम्मीद कर रहे थे कि आलू, प्याज, टमाटर की कीमत कम होगी, उन्हें मायूसी हाथ लगी है. मानसून के साथ सब्जियों की कीमत में आसमान छूने लगे हैं. खुदरा बाजार में आलू, प्याज, टमाटर समेत हरी सब्जियों के दाम जेब पर भारी पड़ रहे हैं. मानसून ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. 

ये भी पढ़ें:-  3 जुलाई के लिए जारी हो गए भाव; पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव? जानें नए रेट

हरी सब्जियों की कीमत बढ़ी  

पहले गर्मी ने सब्जियों का रेट बिगाड़ा तो अब मानसून के चलते प्याज टमाटर के दाम बढ़ने लगे हैं. बारिश के बीच मंगलवार को टमाटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये तर पहुंच गया है. वहीं प्याज की कीमत 90 रुपये किलो तक पहुंच गई है, जबकि हर सब्जी की जान आलू भी 80 रुपये पर पहुंच गया है.  उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर सब्जियों, चावल-दाल समेत खाने-पीने की चीजों की दैनिक कीमत जारी की जाती है. इस वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक टमाटर की कीमत ने 100 के आंकडें को पार कर लिया है.  

ये भी पढ़ें:-  फंस गईं इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली 1300 कंपनियां! चंदा दिखाकर उठाया था लाभ, अब मिल रहे नोटिस

कितना महंगा हुआ टमाटर, प्याज, और आलू 

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक 2 जुलाई को आलू का अधिकतम मूल्य 80 रुपये किलो, प्याज का अधिकतम मूल्य 90 रुपये किलो और टामटर का अधिकतम मूल्य 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.  मानसून के आने के साथ ही अधिकतर शहरों में टमाटरक के भाव 100 रुपये के आंकड़े को पार कर चुके हैं. वहीं औसत रेट 54.50 रुपये है. सबसे महंगा टमाटर अडंमान निकोबार में बिक रहा है. वहां प्याज 60 रुपये और आलू 61.67 रुपये किलो बिक रहा है.  

ये भी पढ़ें:- Zomato ने लेंडिंग बिजनेस का प्लान किया रद्द, वापस लिया NBFC लाइसेंस का आवेदन
 
क्यों महंगी हो रही सब्जियां

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 2 जुलाई को सब्जियों की कीमत औसत से ऊपर पहुंच चुकी थी. यूपी में टमाटर 50 के आंकडे के पास पहुंच गया तो वहीं प्याज 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. इसी तरह से आलू जो 10 से 12 रुपये किलो बिक रहा था वो भी 40 रुपये पर पहुंच गया है. बिहार में टमाटर 40 से 45 रुपये किलो बिक रहा है तो दिल्ली -एनसीआर का हाल बेहाल है. यहां सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. नोएडा में आलू का खुदरा रेट 40 से 45 रुपये, तो प्याज 60 रुपये के आंकड़ें को छूने लगा है, टमाटर की कीमत 50 से 55 रुपये किलो तक पहुंच गई है.  

मानसून की दस्तक के साथ बढ़ी महंगाई 

पहले गर्मी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया तो अब मानसून की बारिश ने दालों, सब्जियों के भाव बढ़ा दिए हैं. आलू, प्याज और टमाटर, लहसुन जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दामों बढ़ते जा रहे हैं.  मानसून में ट्रांसपोर्टेशन में आने वाली दिक्कत, स्टोरेज की समस्या और भारी बारिश से फसलों को नुकसान की वजह से सब्जियों , दालों, चावल, तेल आदि के रेट बढ़ जाते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top