All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

छोड़िए महंगे ट्रीटमेंट! हफ्ते में एक दिन सिर में लगा लें ये साधारण हेयर मास्‍क, महीने भर की ग्रोथ देख जल उठेंगे पड़ोसी

Hair

Hair Masks For Strong Hair: घने, लंबे और शाइनी बाल तभी होंगे, जब बाल अंदर से मजबूत और हेल्दी हों. यहां हम 5 ऐसे हेयर पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो हर हेयर टाइप के लिए परफेक्ट होंगे और ये बालों को मजबूत और लंबा बनाने में मदद करेंगे.

Hair Masks For Strong Hair: घने, काले और लंबे बाल खूबसूरती की निशानी माने जाते हैं. इसके लिए लोग पार्लर में हजारों रुपये हर महीने खर्च कर देते हैं, लेकिन कई लोगों के बाल न तो तेजी से बढ़ते हैं और न ही घने, मुलायम होते हैं. यही नहीं, कई बार तो महंगे ट्रीटमेंट्स की वजह से बाल कमजोर होकर गिरने भी लगते हैं. ऐसे में सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. बेहतर होगा कि आप यहां बताए जा रहे होम रेमेडीज को ट्राई करें और बालों को पहले पोषण दें. यकीन मानिए, पोषण मिलते ही आपके बाल हेल्दी होने लगेंगे और केवल लंबे ही नहीं, घने, काले, और खूबसूरत भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें:- खुरदुरे होंठों ने लगा रखा है खूबसूरती में दाग, तो लिप पॉलिशिंग की मदद से उन्हें रखें Hydrated और Soft

बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए हेयर मास्‍क

नारियल तेल और शहद
बाल अगर रूखे और डैमेज हैं तो 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें. फिर धो लें और शैम्पू कर लें.

दही और शहद
यह हर तरह के बाल के लिए परफेक्‍ट है. इसे बनाने के लिए 1 कप दही में 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं और गीले बालों पर लगाएं. 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर बालो को धो लें.

ये भी पढ़ें:- रोज का स्‍ट्रेस बना रहा बीमार? तनाव से उबरने के लिए रोज करें 5 योगासन, भागदौड़ भरी जिंदगी में झटपट मिलेगा सुकून

एलोवेरा और जैतून का तेल
ऑयली हेयर है तो आप इसे लगाएं. इसके लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को 1 बड़े चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं और बालों में लगाएं.  30 मिनट के बाद इसे अच्‍छी तरह शैंपू से धो लें.

एवोकाडो और केला
घुंघराले बाल के लिए यह हेयर पैक बेस्‍ट है. इसके बनाने के लिए 1 पका एवोकाडो और 1 केला मैश करें, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. अब इसे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर धो लें और शैम्पू कर लें.

ये भी पढ़ें:- लंबे समय तक करना चाहते हैं नींबू को स्टोर, तो अपनाएं ये तरीके, कई दिनों बाद भी रहेंगे तरोताजा

मेथी और दही
बाल पतले और कमजोर हों तो 2 बड़े चम्मच मेथी के दानों को रात भर भिगोकर रखें और इसका पेस्ट बनाएं. अब इसमें  1/2 कप दही मिलाएं और इसे आधा घंटे के लिए बालों पर छोड़ दें. फिर धो लें और शैम्पू कर लें.

ध्यान दें: इस्तेमाल से पहले स्किन पर एक पैच टेस्ट जरूर कर लें, जिससे एलर्जी आदि का पता पहले ही लग जाए और किसी भी तरह के डैमेज से आप बच सकें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top