All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बस कुछ ही दिन में दस्तक दे सकता है Vivo का एक और सस्ता फोन, मिलेगी 16GB RAM

वीवो Y28s को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है, और हाल ही में इसे कई बाज़ार में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारत में कब लॉन्च का जाएगा. लेकिन फोन की कुछ डिटेल सामने आ चुकी हैं. एक टिपस्टर ने इस वीवो Y सीरीज़ के नए फोन की कीमत को लेकर डिटेल शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि Vivo Y28s 5G को बजट रेंज में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स

फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC मिलता है. इस फोन को मोका ब्राउन और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में पेश किया गया जाएगा.

टिपस्टर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) का हवाला देते हुए 91Mobiles की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo Y28s 5G की शुरुआती 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की की कीमत 13,999 रुपये रखी जाएगी. इसके अलावा इसके 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 16,999 रुपये रखी जाएगी. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फोन को भारत में 15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- OnePlus लाया नया स्मार्टफोन, तेजी से होगा चार्ज, बैटरी भी काफी बड़ी, 1TB तक है स्टोरेज

कैसे हो सकते हैं Vivo के नए फोन के फीचर्स

वीवो Y28s 5G एंडोरिड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है, और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 720×1,612 पिक्सल का रेजोलूशन मिलता है. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Nokia ने लॉन्च किए दो नए दमदार फीचर फोन, UPI पेमेंट, Snake Game और Youtube के साथ कीमत 4000 रुपये से कम

कैमरे के तौर पर वीवो Y28s 5G में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है.

पावर के लिए Vivo Y28s 5G में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक इसका वजन 185 ग्राम है. फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटिंग मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top