All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3 साल बाद आई ‘शुभ घड़ी’, भागा HDFC बैंक का शेयर, जानिए अब कहां तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट

HDFC

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर बुलिश है. इस फर्म ने कहा कि एमएससीआई इंडेक्स वेटेज में एचडीएफसी बैंक का उछाल, शेयरों के लिए निकट अवधि बहुत सकारात्मक होगा.

ये भी पढ़ें:-  Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी का दौर जारी है. खासकर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा मजबूती एचडीएफसी बैंक दिखा रहा है. पिछले HDFC बैंक के शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए और 52 वीक का नया हाई बनाया. खास बात है कि इस शेयर ने बेक्रआउट दिया है, क्योंकि पिछले 3 साल से एचडीएफसी बैंक का शेयर 500 प्वाइंट की एक रेंज में ट्रेड कर रहा था. अब यह रेंज तोड़कर अच्छे वॉल्युम के साथ ऊपर गया है.

3 जुलाई को सुबह शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 3% से अधिक बढ़कर ₹1,791.90 पर पहुंच गई. यह 52 सप्ताह का उच्च स्तर है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में यह तेजी आई और अब इसका भाव कहां तक जाएगा.

ये भी पढ़ें:-  Ambey Laboratories IPO: 4 जुलाई से खुलेगा अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, प्राइस बैंड है 65-68 रु, GMP पहुंचा 22 रु

शेयर में क्यों आई तेजी

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में यह तेजी MSCI इंडेक्स में संभावित वेटेज बढ़ोतरी के बीच हायर फंड इंफ्लो की उम्मीद के कारण आई है. एचडीएफसी बैंक ने अपने लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न की जानकारी दी. बैंक ने बताया कि बताया एफआईआई होल्डिंग 55 फीसदी से नीचे आ गई है. जब भी शेयरहोल्डिंग नीचे आती है तो बैंक का वेटेज बढ़ता है. ऐसे में फंड इनफ्लो में बढ़ जाता है. इनफ्लो को लेकर उम्मीद है कि अब यह 300 डॉलर से 400 डॉलर के बीच होगा.

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, एचडीएफसी बैंक में एफआईआई की हिस्सेदारी 55% से कम होने से 3.8% से 7.2% से 7.5% तक महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है. इससे बैंक में 3.2 अरब डॉलर से 4 अरब डॉलर का निवेश आ सकता है.

ये भी पढ़ें:- वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे

ब्रोकरेज ने दिए बड़े टागरेट

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा कि एमएससीआई इंडेक्स वेटेज में एचडीएफसी बैंक का उछाल, शेयरों के लिए निकट अवधि बहुत सकारात्मक होगा. एचडीएफसी बैंक पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. सीएलएसए (CLSA) के मार्केट मार्केट ने कहा है कि यह बैंक शेयर 2,373 रुपये तक जा सकता है. इसका मतलब है कि वर्तमान स्तरों से 35 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी बैंक पर 2100 रुपये का टारगेट दिया है. बता दें कि एचडीएफसी बैंक के शेयर का प्राइस फिलहाल 1770 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top