All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ambey Laboratories IPO: 4 जुलाई से खुलेगा अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, प्राइस बैंड है 65-68 रु, GMP पहुंचा 22 रु

IPO

Ambey Laboratories IPO: कृषि-रसायन बनाने वाली अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ के जरिए 44.68 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका आईपीओ चार जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। अम्बे लैबोरेटरीज ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ये पब्लिक इश्यू आठ जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल और इसका मौजूदा जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें – 1 पर 1 फ्री! ये कंपनी अपने निवेशकों को दे रही मुफ्त शेयर, क्या आप भी हैं इसके शेयरधारक?

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार अम्बे लैबोरेटरीज का जीएमपी इस समय 22 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 68 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें – वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे

कितने नए शेयर बेचेगी कंपनी

अम्बे लैबोरेटरीज ने कहा कि प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर, आईपीओ से 44.68 करोड़ रुपये तक राशि मिलने की उम्मीद है। आईपीओ में 42.55 करोड़ रुपये तक के 62.58 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं शेयरधारक सरीना गुप्ता की 2.12 करोड़ रुपये के कुल 3.12 लाख शेयरों की बिक्री भी आईपीओ में शामिल है।

ये भी पढ़ें – Niva Bupa IPO: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा 3000 करोड़ रुपये का लाएगी IPO, सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर

आईपीओ से मिले फंड का क्या करेगी कंपनी

इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी कारोबार की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि बाकी पैसे का यूज सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top