Bansal Wire Industries : ब्रोकरेज का कहना है कि बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी मजबूत मार्केट पोजीशन और ब्रांड वैल्यू को मजबूत करते हुए वित्त वर्ष 2024 में 2466 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है.
Bansal Wire IPO Open For Subscription : बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ (Bansal Wire IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज 3 जुलाई को खुल गया है, जिसमें 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर (Bansal Wire IPO Price Band) तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 58 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 848 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:- वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे
Should you subscribe Bansal Wire?
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब रेटिंग (subscribe Bansal Wire) दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी मजबूत मार्केट पोजीशन और ब्रांड वैल्यू को मजबूत करते हुए वित्त वर्ष 2024 में 2466 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. विभिन्न इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में 5000 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए, कंपनी मजबूत मार्केट प्रेजेंस प्रदर्शित कर रही है. वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग के आधार पर 50.8 गुना के प्राइस-टु-अर्निंग (पी/ई) रेश्यो के साथ, बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इक्विटी शेयर जारी करने के बाद 4007.8 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन का दावा किया है, जो FY24 की कमाई का 1.62 गुना के मार्केट कैपिटलाइजेशन-टु-सेल्स रेश्यो के बराबर है.
कंपनी और उसकी सहायक कंपनी, बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड, स्टील वायर उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो पेश करती है, जिसमें हाई कार्बन स्टील, माइल्ड स्टील (लो कार्बन) और स्टेनलेस-स्टील तारों में कुल 3000 से अधिक SKU हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खुद लगभग 2000 एसकेयू की पेशकश करती है, जबकि इसकी सहायक कंपनी लगभग 1500 एसकेयू का योगदान देती है.
ये भी पढ़ें:- 1 पर 1 फ्री! ये कंपनी अपने निवेशकों को दे रही मुफ्त शेयर, क्या आप भी हैं इसके शेयरधारक?
कंपनी के साथ रिस्क और पॉजिटिव फैक्टर
ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने कंपनी के साथ कुछ रिस्क फैक्टर्स बताए हैं.
• कच्चे माल की सप्लाई में व्यवधान
• कच्चे माल की लागत में अस्थिरता
• स्टील वायर बाजार में मंदी
• ग्लोबल प्रतिनिधियों के साथ व्यवस्थाओं में बदलाव
ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने कंपनी के साथ कुछ पॉजिटिव फैक्टर्स बताए हैं.
• कंपनी कस्टमर बेस का विस्तार कर रही है
• कंपनी का निर्यात बढ़ाने पर फोकस है
• कंपनी रिटेल सेक्टर में विस्तार करने पर फोकस कर रही है
• हाई-मार्जिन वाले उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करके मार्जिन प्रोफाइल में बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें:- Ambey Laboratories IPO: 4 जुलाई से खुलेगा अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, प्राइस बैंड है 65-68 रु, GMP पहुंचा 22 रु
आईपीओ के बारे में
बंसल वायर के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये (Bansal Wire IPO Size) का है. इस आईपीओ में ओएफएस नहीं है. यह एक बुक बिल्ट इश्यू है. 2.91 करोड़ शेयरों का यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग अपने कुछ कर्ज, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उपयोग करेगी. शेयर का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा और 10 जुलाई को इसकी लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में हो सकती है.
किसके लिए कितना रिजर्व
बंसल वायर के आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के बीच बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रेवेन्यू में 1.99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और मुनाफे में में 31.48 फीसदी की ग्रोथ रही है. 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई अवधि में रेवेन्यू 2470.89 करोड़ रुपये और मुनाफा 78.80 करोड़ रुपये था.
कंपनी के बारे में
बंसल वायर भारत में सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील वायर निर्माण कंपनी और वॉल्यूम के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी स्टील वायर निर्माण कंपनी है. कंपनी तीन मेन सेगमेंट में काम करती है- हाई कार्बन स्टील वायर, लो कार्बन स्टील वायर (माइल्ड स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर. कंपनी 3000 से अधिक विभिन्न प्रकार के स्टील वायर उत्पाद बनाती है, जिनका आकार बहुत पतले से लेकर बहुत मोटे तक होता है. यह 50 से ज्यादा देशों में प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती है और ग्लोबल मार्केट में मजबूत स्थिति दर्ज कराती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)