Hero Centennial Bike Launched in India: संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की स्मृति में एक खास मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल’ को पेश किया है. ये बाइक करिज्मा के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है लेकिन इसमें कई कॉस्मैटिक चेंजेस किए गए हैं.
Hero Centennial Bike Launched in India: देश की दिग्गज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक करिज्मा का एक नया एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की स्मृति में एक खास मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल’ को पेश किया है. ये बाइक करिज्मा के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है लेकिन इसमें कई कॉस्मैटिक चेंजेस किए गए हैं. हालांकि पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है. बाइक में वही इंजन मिलेगा, जो पहले से मौजूद है. कंपनी ने संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के मौके पर इस बाइक को पेश किया है. हालांकि ये बाइक कुछ लिमिटेड नंबर्स के साथ ही उपलब्ध है और खास लोगों के पास ही खरीदने का मौका है.
ये भी पढ़ें:- Vespa का नया ड्रैगन वेरिएंट स्कूटर लॉन्च; साथ में मिलेगी एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स जैकेट लेकिन कीमत…
कार्बन फाइबर बॉडी समेत कई फीचर्स
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल एवं स्कूटर विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने द सेंटेनियल को मोटरसाइकिल के संग्रहकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसे बड़ी ही सावधानी से हाथों से तैयार किया गया है जो इसके बेहद खास होने और अनूठे शिल्प कौशल का प्रतीक है.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में कार्बन फाइबल का इस्तेमाल किया गया है. ये बाइक सिंगल सीट के साथ कुछ नए खास कंपोनेंट्स के साथ आती है. बाइक में फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक्रोपोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर मिलता है.
ये भी पढ़ें:- Noida traffic rules: नोएडा में हूटर और लाल-नीली लाइट के उपयोग से ज्यादा किस नियम के उल्लंघन पर कट रहे चालान, जानें डिटेल
सिर्फ 100 लोगों को मिलेगी बाइक
हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसकी केवल 100 इकाई ही तैयार की गई हैं जिन्हें केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी डिलिवरी सितंबर, 2024 में शुरू होगी. कंपनी ने कहा कि डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के अवसर पर कंपनी इन मोटरसाइकिल को अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, कारोबार साझेदारों एवं हितधारकों को नीलाम करेगी. इससे जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar 5-door का प्रोडक्शन हुआ शुरू, अगस्त में लॉन्च होने की पूरी संभावना
Karizma XMR जैसा इंजन
बाइक में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 25.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा डुअल चैनल एबीएस और दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है.