All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Tulsi Puja Niyam: तुलसी पौधे के पास रखें ये चीजें, खुशियों से भर जाएगा घर

हिंदू धर्म में माना गया है कि तुलसी में धन की देवी लक्ष्मी जी का वास होता है। हिंदू धर्म में अन्य देवी-देवताओं की तरह ही तुलसी पूजा का भी विधान है। ऐसे में आप कुछ शुभ चीजों को तुलसी के पास रख सकते हैं। इससे आपको अपने जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि वह चीजें कौन-सी हैं।

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2024: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानें इससे जुड़े नियम और अन्य जानकारी

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू अनुयायियों के घरों में तुलसी का पौधा मुख्य रूप से पाया जाता है और सुबह-शाम इसकी विशेष रूप से पूजा-अर्चना भी की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की सेवा और पूजा करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे में यदि आप तुलसी से संबंधित इन नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपकी कई समस्याएं हल हो सकती हैं।

जरूर करें ये काम

शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है। ऐसे में आप तुलसी के पौधे की पूर्व दिशा में शालिग्राम रख सकते हैं। इससे विष्णु जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती है। इसके साथ ही भगवान शालिग्राम को स्नान करने के बाद उनके भोग में तुलसी का पत्ता जरूर डालना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- क्या सरकार इस माह के अंत में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाएगी?

मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए रोजाना शाम के समय तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाना बहुत ही उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही आप आटे के दीपक में घी डालकर भी तुलसी के पास जला सकते हैं। इससे वास्तु दोष दूर होता है। इसके साथ ही आप तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित कर सकते हैं।

तुलसी के पास रखें ये पौधा

वास्तु शस्त्र की दृष्टि से तुलसी के पौधे के पास मनी प्लांट का पौधा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से तुलसी से मिलने वाले लाभ और बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही आप तुलसी में रक्षा सूत्र में सात गांठ लगाकर भी बांध सकते हैं। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद इस कलावें को खोल दें।

न रखें ये चीजें

ये भी पढ़ें:- 400 दिनों में 8% तक ब्‍याज देगी ये Special FD, लेकिन निवेश के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिनों का मौका, जान लें फीचर्स

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के गमले में कभी शिवलिंग भी नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही तुलसी के पास झाड़ू रखना अच्छा नहीं माना जाता। ध्यान रखें कि तुलसी के पास कांटेदार पौधे न रखें, वरना इससे भी घर में नकारात्मक बढ़ सकती है। वहीं, तुलसी के पास कूड़ादान और जूते-चप्पल आदि भी नहीं रखने चाहिए। वरना इससे आपको नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top