All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस IPO पर टूट पड़े रिटेल निवेशक, पहले ही दिन पूरा भरा, ग्रे मार्केट दे रहा हर शेयर पर 295 मुनाफा होने का संकेत

IPO

Emcure Pharma IPO GMP Today- ग्रे मार्केट में भी एमक्‍योर फार्मा के शेयरों को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. इस समय ग्रे मार्केट में इश्‍यू के शेयर 29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma ) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. पहले ही दिन यह इश्‍यू पूरी तरह भर गया है. गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों की ओर से जोरदार प्रतिक्रिया के चलते पहले दिन यह आईपीओ 1.32 गुना भर गया. शार्क टैंक फेम नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ 5 जुलाई 2024 तक आवेदन के लिए खुला रहेगा.के आईपीओ के शेयरों के लिए बोली 5 जुलाई तक लगाई जा सकती है. ग्रे मार्केट में भी इस इश्‍यू के अनलिस्‍टेड शेयर 29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. एमक्योर फार्मा ने 2 जुलाई को एंकर निवेशकों से 582.61 करोड़ रुपये जुटाये हैं. दिग्गज एंकर निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें:- Ambey Laboratories IPO: 4 जुलाई से खुलेगा अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, प्राइस बैंड है 65-68 रु, GMP पहुंचा 22 रु

एमक्योर फार्मा आईपीओ का संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा पहले दिन 0.07 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. ये माना जा रहा है कि संस्थागत निवेशक आईपीओ में आखिरी दिन आवेदन करेंगे. गैर-संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा पहले दिन 2.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 1.39 गुना भर चुका है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 2.25 गुना भरा है.

ये भी पढ़ें:- Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक

960 – 1008 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड
एमक्योर फार्मा आईपीओ के जरिए 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें फ्रेश यानि नए शेयर्स जारी कर 800 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1152.03 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के मौजूदा निवेशक अपने स्‍टॉक्‍स बेच रहे हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 960 – 1008 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. एक लॉट में 14 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक निवेशक को कम से कम 14,112 रुपये लगाने होंगे. 10 जुलाई 2024 को एमक्योर फार्मा की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- 3 साल बाद आई ‘शुभ घड़ी’, भागा HDFC बैंक का शेयर, जानिए अब कहां तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट

ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं मुनाफे के संकेत
ग्रे मार्केट (Grey Market) में एमक्योर फार्मा के आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच के अनुसार, इस समय एमक्‍योर फार्मा के शेयर ग्रे मार्केट में 295 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन, निवेशकों को यहां यह जरूर ध्‍यान रखना चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रह हैं तो शेयर बाजार में उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही हो. शेयर डिस्‍काउंट पर भी सूचीबद्ध हो सकते हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top