All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

5 जुलाई को खुलेगा Effwa Infra and Research IPO, चेक करें प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 बातें

IPO

एफ़्वा इंफ़्रा एंड रिसर्च लिमिटेड आईपीओ (Effwa Infra and Research IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जुलाई को खुलने वाला है. 9 जुलाई को बंद होने वाला यह इश्यू 51.27 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. इश्यू को सब्सक्राइब करने से पहले जानिए Effwa Infra & Research Limited IPO के बारे में 10 बेहद जरूरी बातें.

1. एफ़्वा इंफ़्रा एंड रिसर्च लिमिटेड के बारे में

एफ़्वा इंफ़्रा एंड रिसर्च लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी. यह जल प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में इंजीनियरिंग, परामर्श, खरीद, कंस्ट्रक्शन और इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रदान करता है, जिसमें अपशिष्ट जल (wastewater) और औद्योगिक अपशिष्ट उपचार (industrial effluent treatment), सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट और डिस्पोजल, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं. वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रोजेक्ट का डिज़ाइन, कंस्ट्रक्शन, कच्चे माल की खरीद, जिसमें पंप हाउस सहित कुओं की स्थापना, पाइपलाइनों का बिछाना, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य, परियोजनाओं के चालू होने तक समग्र परियोजना प्रबंधन शामिल है. कंपनी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, जिसमें अदानी पोर्ट्स शामिल हैं, और इंटरनेशनल मार्केट में अपनी सेवाएँ प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– इस IPO पर टूट पड़े रिटेल निवेशक, पहले ही दिन पूरा भरा, ग्रे मार्केट दे रहा हर शेयर पर 295 मुनाफा होने का संकेत

2. Effwa Infra and Research IPO प्राइस बैंड

कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 78-82 रुपये प्रति शेयर यह तय किया गया है जिसमें एक एप्लिकेशन के लिए 1600 शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज है. रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 31 हजार 200 रुपये है.

3. Effwa Infra and Research IPO साइज

यह 51.27 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह 53.17 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. डॉ. वर्षा सुभाष कमल और सुभाष रामावतार कमल कंपनी के प्रमोटर हैं.

4. इश्यू के उद्देश्य

इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, नए ऑफिस के उपकरण खरीद के लिए, कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य पूरा करने लिए करेगी.

ये भी पढ़ें– 3 साल बाद आई ‘शुभ घड़ी’, भागा HDFC बैंक का शेयर, जानिए अब कहां तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट

5. Effwa Infra and Research IPO इश्यू स्ट्रक्चर

सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.

6. Effwa Infra and Research IPO टाइमलाइन

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 10 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी को 12 जुलाई को शेयरों के एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

7. Effwa Infra and Research फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच एफ़्वा इन्फ़्रा एंड रिसर्च लिमिटेड के राजस्व में 26.08% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 169% की वृद्धि हुई. 31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू 145.51 करोड़ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 13.80 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें– Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक

8. Effwa Infra and Research IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Effwa Infra and Research SME IPO GMP 70 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 85% ज्यादा है.

9. Effwa Infra and Research IPO मैनेजर

श्रेनी शेयर्स लिमिटेड, इफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

10. Effwa Infra and Research IPO रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top