All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today, 4th July, 2024: क्या सोने के फिर से चढ़ गए दाम? चांदी का क्या है हाल, जानें

Gold Price Today: सोने और चांदी दोनों में ही गुरुवार (4 जुलाई) को मिला-जुला कारोबार दिख रहा है. MCX पर सोना 52 रुपये (0.07%) चढ़कर 72,455 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. गोल्ड कल 72,403 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 39 रुपये (-0.04%) के नुकसान के साथ 89,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: 4 जुलाई की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बुधवार को जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी तेजी आई थी, उसके लिहाज से भारतीय वायदा बाजार में थोड़ा सुस्त माहौल है. सोने और चांदी दोनों में ही गुरुवार (4 जुलाई) को मिला-जुला कारोबार दिख रहा है. MCX पर सोना 52 रुपये (0.07%) चढ़कर 72,455 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. गोल्ड कल 72,403 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 39 रुपये (-0.04%) के नुकसान के साथ 89,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल इसकी क्लोजिंग 89,894 रुपये पर हुई थी.

ये भी पढ़ें– गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मानसून ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, टमाटर की सेंचुरी तो अर्धशतक लगा रहा प्याज, आलू पर भी दवाब, जानें ताजा रेट

कल उछले थे मेटल्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोने-चांदी में जोरदार तेजी दिखाई दी थी. सोना 35 डॉलर उछलकर 2370 के पास तो चांदी 4 परसेंट की छलांग लगाकर 31 डॉलर के करीब पहुंची थी. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 72400 के पास तो चांदी 2000 रुपए उछलकर 92 हजार पर बंद हुई थी. दरअसल, कमजोर डॉलर से मेटल्स में तेजी आई थी. बेस मेटल्स में भी अच्छा उछाल दिखा. कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और निकेल दो से ढाई परसेंट चढ़े थे, वहीं जिंक 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें– Zomato ने लेंडिंग बिजनेस का प्लान किया रद्द, वापस लिया NBFC लाइसेंस का आवेदन

सर्राफा बाजार में मजबूत सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 300 रुपये बढ़कर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top