All for Joomla All for Webmasters
खेल

India Team Arrival: भारत का अकेला शख्स; वो 17 साल पहले भी वर्ल्ड चैंपियन था और आज भी है… उसके जैसा कोई और नहीं

India Team Arrival: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. मैदान पर फ्रंट से लीड करने वाले कप्तान रोहित शर्मा यहां भी अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे. हाथ में ट्रॉफी लिए रोहित की चैंपियन की मुद्रा क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में बस गई है.

ये भी पढ़ें:- इन 2 टूर्नामेंट के बाद विराट-रोहित क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, वनडे और टेस्ट से लेंगे संन्यास

India Team Arrival: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. मैदान पर फ्रंट से लीड करने वाले कप्तान रोहित शर्मा यहां भी अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे. रोहित शर्मा के मैदान और एयरपोर्ट के अंदाज में बड़ा फर्क था. एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा एक हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर चल रहे थे. जीत की खुश छलक-छलक जा रही थी. सीना से गर्व चौड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि 17 साल पहले भी भारतीय टीम इसी अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी थी. 2007 की चैंपियन टीम और मौजूदा टीम में बस एक बात कॉमन है. उस टीम में भी रोहित शर्मा थे और इस टीम में भी हैं.

भारत ने जब 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब रोहित शर्मा चैंपियन टीम के सबसे युवा सदस्य थे. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. एमएस धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान बने थे. समय बीता. 2007 की चैंपियन टीम के खिलाड़ी एक-एक कर रिटायर होते गए, पर रोहित शर्मा ने अपना खेल जारी रखा. आज वे टीम इंडिया के सबसे अधिक उम्र के सदस्य हैं. टीम को फ्रंट से लीड करने वाले इस खिलाड़ी के खेल में उम्र कहीं से हावी नहीं होती. हिटमैन आज भी भारत के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें– Hurricane Beryl: बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात, बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, ताजा वीडियो आया सामने

हिटमैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज-अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. फाइनल को छोड़ दें तो ज्यादातर मैच में रोहित ने शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो रोहित ऐसे खेले जैसे सब तहसनहस करके ही मानेंगे. उन्होंने 41 गेंद पर 92 रन की पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी पारी है.

ये भी पढ़ें IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, 10 विकेट से दर्ज की यादगार जीत

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. भारत, दक्षिण अफ्रीका और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बीच गजब का संयोग है. भारत ने पहली बार जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो दक्षिण अफ्रीका मेजबान था. इसी तरह भारत ने जब दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका को ही हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top