All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Moto 10 जुलाई को ला रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत, खास होगा डिस्प्ले

Moto G85 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ होगा खास.

ये भी पढ़ें:- बस कुछ ही दिन में दस्तक दे सकता है Vivo का एक और सस्ता फोन, मिलेगी 16GB RAM

नई दिल्ली. Moto G85 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. इस स्मार्टफोन को यूरोप में 26 जून को Motorola S50 Neo के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था, जिसे चीन में Motorola Razr 50 series के साथ लॉन्च किया गया था. फिलहाल भारत में फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है. इसमें अपकमिंग फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी दी गई है.

फ्लिपकार्ट पर जारी माइक्रोसाइट में Moto G85 5G को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच pOLED डिस्प्ले मिलेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 nits होगी. इस डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स

डायमेंशन की बात करें तो Moto G85 5G का वजन 175 ग्राम होगा और इसकी थिकनेस 7.59mm होगी. ये फोन वीगन लेदर डिजाइन में आएगा और ये ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर में मौजूद रहेगा. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन 8GB+128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- OnePlus लाया नया स्मार्टफोन, तेजी से होगा चार्ज, बैटरी भी काफी बड़ी, 1TB तक है स्टोरेज

दावे के मुताबिक इस हैंडसेट में रैम बूस्ट फीचर का सपोर्ट मिलेगा और ये एंड्रॉयड 14 पर चलेगा. इसमें दो साल OS अपग्रेड्स भी मिलेंगे और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी होंगे. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा. साथ ही सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मौजूद होगा. इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top