All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Close: ऑल-टाइम हाई के बाद सीमित दायरे में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 62 और निफ्टी 15 अंक चढ़ा

गुरुवार को शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला था पर बाजार बंद होते समय दोनों सूचकांक सीमित दायरे में बंद हुए। आज निफ्टी 15 अंक और सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80392 पहुंच गया था। यह सेंसेक्स का ऑल-टाइम हाई है। शेयर बाजार में जारी तेजी के बावजूद रुपये में गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: 4 जुलाई की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम

एजेंसी, नई दिल्ली। 4 जुलाई 2024 (गुरुवार) को शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। लेकिन, बाद में बाजार सीमित दायरे में पहुंच गया।   

आज सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 80,049.67 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 15.70 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,302.20 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें– Zomato ने लेंडिंग बिजनेस का प्लान किया रद्द, वापस लिया NBFC लाइसेंस का आवेदन

आज आईटी, हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, ऑटो और रियल्टी सेक्टर भी 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। केवल मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई। 

ये भी पढ़ें– गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मानसून ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, टमाटर की सेंचुरी तो अर्धशतक लगा रहा प्याज, आलू पर भी दवाब, जानें ताजा रेट

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई, जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top