All for Joomla All for Webmasters
खेल

Victory Parade LIVE Streaming: टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड, कब-कहां और कितने बजे से देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Victory Parade LIVE Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई है. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का लाइव टेलीकास्ट होगा. फैंस इसका लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, 10 विकेट से दर्ज की यादगार जीत

Victory Parade LIVE Streaming: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई है. भारत क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 13 साल बाद विश्व विजेता बना है. टीम इंडिया की वापसी पर विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई में होगा. भारतीय टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंची. इसके बाद वह सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. पीएमओ आवास पर भारतीय टीम पीएम के साथ ब्रेकफास्ट करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला जाएगा. यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा.

रोहित एंड कंपनी बारबाडोस से दिल्ली सुबह 6:00 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद टीम को आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया जाएगा. खिलाड़ी पीएम से मिलकर यहीं से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंHurricane Beryl: बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात, बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, ताजा वीडियो आया सामने

[q]भारतीय टीम के विक्ट्री परेड को कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?[/q]

भारतीय क्रिकेट टीम के विक्ट्री परेड को गुरुवार (4 जुलाई) शाम 5:00 बजे से स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इस चैनल पर सुबह 9:00 बजे से ‘Follow the Blues’ प्रसारित किया जाएगा.

[q]टीम इंडिया की विक्ट्री परेड कब शुरू होगी?[/q]

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड गुरुवार को मुंबई में शाम 5:00 बजे से शुरू होगी. विक्ट्री परेड से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर दोपहर 12 बजे मिलेंगे. इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंइन 2 टूर्नामेंट के बाद विराट-रोहित क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, वनडे और टेस्ट से लेंगे संन्यास

[q]रोहित एंड कंपनी दिल्ली से मुंबई कब पहुंचेगी?[/q]

रोहित एंड कंपनी दिल्ली से मुंबई गुरुवार शाम 4:00 बजे पहुंचेगी.

[q]भारतीय टीम का खुले बस में विक्ट्री परेड कब से शुरू होगी?[/q]

भारतीय टीम का ओपन बस में विक्ट्री परेड शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगी.

[q]भारतीय टीम के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फंक्शन का आयोजन कितने बजे होगा?[/q]

भारतीय टीम के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फंक्शन का आयोजन शाम 7:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top