All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

भारत में इस 17 जुलाई को दस्तक देने जा रहा है Samsung का ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे खास कैमरा मोड्स

Samsung Galaxy M35 5G को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में क्या कुछ होगा खास आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- Moto 10 जुलाई को ला रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत, खास होगा डिस्प्ले

नई दिल्ली. Samsung Galaxy M35 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि गुरुवार को की है. इस हफ्ते की शुरुआत में अमेजन पर बैनर जारी कर इस फोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर किया गया था. ऐसे में पहले माना जा रहा था कि फोन को अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 17 जुलाई को पेश किया जाएगा. लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है. ग्लोबल वेरिएंट की ही तरह ये मॉडल भी Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा.

प्रेस रिलीज में साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने कहा कि स्मार्टफोन को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G की कीमत और बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन जरूर बताए हैं. शेयर की गई जानकारी के आधार पर ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में चिपसेट के अलावा कोई खास अपग्रेड नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- बस कुछ ही दिन में दस्तक दे सकता है Vivo का एक और सस्ता फोन, मिलेगी 16GB RAM

सैमसंग Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन वाला पहला M-सीरीज़ स्मार्टफोन होगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इनफिनिटी-O (HID) sAMOLED डिस्प्ले भी होगा. ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, भारतीय मॉडल भी 5nm Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा. हैंडसेट में हीट डिसिपेशन के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी मिलेगा.

ऑप्टिक्स के लिए, गैलेक्सी M35 5G में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जबकि बाकी सेंसर के बारे में डिटेल नहीं दी गई है. ग्लोबल वेरिएंट में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फ्रंट में, ग्लोबल वेरिएंट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देता है. खास तौर पर सैमसंग गैलेक्सी M34 में भी यही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स थे.

ये भी पढ़ें:- Laptop Under 60k: Infinix ने लॉन्च किए AI फीचर्स से लैस लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और स्पेक्स

कंपनी ने कई कैमरा फीचर्स का भी खुलासा किया है. गैलेक्सी M35 में नाइटोग्राफी मोड दिया जाएगा, जिससे कम रोशनी में पोर्ट्रेट और वीडियो कैप्चर किए जा सकेंगे. इसमें एस्ट्रोलैप्स फीचर भी दिया जाएगा, जिससे यूज़र रात के आसमान का टाइम-लैप्स वीडियो बना सकेंगे.

सैमसंग के अनुसार, स्मार्टफोन में नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म और नॉक्स वॉल्ट भी मिलेगा. इसके अलावा, गैलेक्सी M35 में 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन भी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top