All for Joomla All for Webmasters
टेक

सालभर FREE कॉलिंग और डाटा भी, 200 रुपये महीने से कम में गजब फायदा दे रहे ये प्लान

aietel jio vodafone

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे कर दिए हैं। इस बात ने लाखों सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और वे परेशान हैं। ऐसे में वैल्यू प्लान्स राहत बनकर आए हैं। भले ही प्लान्स महंगे हो गए हैं लेकिन अब भी तीनों ही कंपनियां ऐसे प्लान ऑफर कर रही हैं, जिनके साथ आपका महीने का खर्च 200 रुपये से भी कम आएगा।

सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें लिमिटेड डाटा के साथ लंबी वैलिटिडी मिलती है। यानी कि जिन यूजर्स को डेली डाटा की जरूरत नहीं है, उन्हें लंबे वक्त तक कॉलिंग के साथ सीमित डाटा मिल जाता है। ये प्लान्स बेहतरीन वैल्यू देते हैं और उनके लिए सबसे अच्छे हैं, जो डाटा के लिए WiFi या दूसरा सिम इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें:- New Rules: सिम कार्ड बदलने को लेकर नए नियम आज से लागू, SIM swap के बाद 7 दिन होगा अब वेटिंग पीरियड

Jio वैल्यू प्लान की कीमत और बेनिफिट्स

रिलायंस जियो यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ऑफर किए जा रहे वैल्यू प्लान की कीमत 1,899 रुपये है और यह 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस हिसाब से महीने का खर्च 172 रुपये के करीब होगा। प्लान कुल 24GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 3600 SMS और जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी दे रहा है।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp का बड़ा एक्शन! भारत में 66 लाख अकाउंट्स पर लगाया ताला, जानिए क्या है कारण

Airtel वैल्यू प्लान की कीमत और बेनिफिट्स

एयरटेल के वैल्यू प्लान की कीमत 1,999 रुपये है और यह सालभर यानी कि 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरह महीने का खर्च 166 रुपये के करीब आएगा। प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, कुल 24GB डाटा और रोज 100 SMS ऑफर करता है। बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून और Wynk Music का ऐक्सेस मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:- Telecommunications Act 2023: WhatsApp नहीं रहा अब प्राइवेट! सरकार पढ़ सकती है पर्सनल चैट

Vi वैल्यू प्लान की कीमत और बेनिफिट्स

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को वैल्यू प्लान सालभर (365 दिनों) की वैलिडिटी देता है और इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसमें भी महीने का खर्च 166 रुपये के करीब आएगा। यह प्लान भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 24GB डाटा और कुल 3600 SMS ऑफर करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top