All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC पॉलिसीधारकों को राहत, 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का पैसा, जानें डिटेल

इंश्योरेंस इंटरमेडियरी फर्म एसेसो (ACESO) ने ALIP लॉल्च किया है. इसकी मदद से एलआईसी की पॉलिसी सरेंडर या पॉलिसी लैप्स होने पर विचार करने वाले पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत मिलेगी.

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से इंश्योरेंस कराने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को आसान समाधान मुहैया कराने वाली संस्था एसेसो (ACESO) ने ALIP लॉल्च किया है. यह लाइफ इंश्योरेंस पॉलसियों का असाइनमेंट है, जिसकी मदद से पॉलिसी सरेंडर या पॉलिसी लैप्स होने पर विचार करने वाले पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है. जीवन बीमा पॉलिसीधारक इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से अपनी सरेंडर वैल्यू पा सकेंगे. बता दें कि एसेसो एंडोमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ALIP एलआईसी पॉलिसीधारकों को अधिकतम मूल्य और लाभ मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:- HDFC और Axis बैंक ने कस्टमर्स को दिया तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा

नॉमिनियों को मिलेगा लाइफ कवरेज
इसके अलावा, ALIP सरेंडर वैल्यू के विचार से आगे बढ़कर किसी पॉलिसीधारक की दुर्घटना में मौत होने या प्रीमियम लेप्स होने के मामले में उनके नॉमिनियों को असाइनमेंट की डेट से लेकर मैच्योरिटी डेट तक ईयर-वाइज लाइफ कवरेज लाभों को देता है. यह सब एक स्वतंत्र एसपीवी ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है, जिसे सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में रजिस्टर्ड कंपनी की ओर से मैनेज किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- किसानों के लिए SBI ने कर ली बड़ी तैयारी, एग्रीकल्चर लोन सेगमेंट में जोखिम कम करने के लिए शुरू की नई पहल

ACESO ने कही ये बात
एसेसो में अनुसंधान और रणनीतिक अधिग्रहण प्रमुख रंजीत कुलकर्णी ने कहा कि एंडोमेंट पॉलिसियां इसकी सारी पॉलिसी जारी करने में महत्वपूर्ण 80 फीसदी का योगदान देती हैं, जो इंश्योरेंस लैंडस्केप में एक अहम भूमिका निभाती हैं. हालांकि, इनमें 50 फीसदी पॉलिसियां मैच्योरिटी से पहले सरेंडर कर दी जाती है या तो लेप्स हो जाती है. उन्होंने आगे कहा कि ALIP LIC बीमा कराने वाले लोगों को अपनी पॉलिसियों को समय से पहले सरेंडर करने के लिए एक सरल ऑप्शन देता, जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वे अपने भविष्य के लाइफ कवरेज की सुरक्षा करते हुए भी अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी वैल्यू को अनलॉक कर सकें.

ये भी पढ़ें:- Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये खास बातें; वरना लग सकता है लाखों का चूना, काम आएंगी ये खास टिप्स

48 घंटे में होगा पेमेंट
ALIP की मदद से बीमाधारक तेज प्रक्रिया के तहत कम समय में अपना पेमेंट पा सकेंगे. ALIP के तहत सभी जरूरी दस्तावेज के पूरा होने के बाद आमतौर पर 48 घंटे में पेमेंट पर भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा दस्तावेजीकरण और KYC प्रक्रिया जल्द से जल्द ऑनलाइन पूरी की जाती है, जिससे पॉलिसीधारक और उनके LIC एजेंट दोनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top