All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Mirzapur 3 Review: देर से स्टार्ट होती है ‘कालीन भैया’ की गाड़ी, ‘गुड्डू पंडित’ के भौकाल पर शरद शुक्ला का ‘ग्रहण’

मिर्जापुर का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा इस सवाल को साथ लेकर तीसरा सीजन चलता है। कहानी के केंद्र में इस बार कालीन भैया और गुड्डू पंडित के अलावा शरद शुक्ला भी है जिसकी नजरें मिर्जापुर की गद्दी पर टिकी हैं। हालांकि गुड्डू और शरद दोनों के लिए यह गद्दी पाना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें– Monsoon Update: गदर मचाएगा मानसून! दिल्ली से बिहार तक आज बारिश, 4 राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें– Team India Victory Parade: मायानगरी वालों संभलकर! मुंबई की सड़क पर उतरेंगे चैंपियन्स, देख लें लेटेस्ट ट्रैफिक अलर्ट, वरना घंटों फंसे रह जाएंगे

मूवी रिव्यू

  • नाम:मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur 3)
  • रेटिंग :
  • कलाकार :पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अंजुम शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा
  • निर्देशक :गुरमीत सिंह, आनंद अय्यर
  • निर्माता :फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी
  • लेखक :अपूर्व धर बडगाइयान
  • रिलीज डेट :Jul 05, 2024
  • प्लेटफॉर्म :प्राइम वीडियो
  • भाषा :हिंदी
  • बजट :NA

ये भी पढ़ें– Vande Bharat: खत्म हुआ इंतजार, आ गई वंदे भारत की स्लीपर; इन रूटों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में आया था। दूसरा सीजन दो साल के इंतजार के बाद 2020 में रिलीज हुआ था और अब चार साल के लम्बे इंतजार के बाद तीसरा सीजन शुक्रवार को स्ट्रीम कर दिया गया है। मगर, क्या यह सीजन इतने लम्बे इंतजार की कसौटी पर खरा उतरता है? क्या जिस भौकाल की उम्मीद गुड्डू पंडित और कालीन भैया से लगाये बैठे थे, वो पूरी हुई?

किसी भी शो के रोमांच को बरकरार रखने के लिए कहानी में सहज बहाव होना बहुत जरूरी है। घटनाएं भले ही किसी लेखक की कल्पना की उपज हों, मगर उन्हें देखते हुए बनावटीपन का एहसास नहीं होना चाहिए। मिर्जापुर के तीसरे सीजन को देखते हुए कई जगह इस तरह के पल आते हैं, जब लगता है कि किसी खास किरदार को निपटाने के लिए यह दृश्य लिखा गया है, जबकि इस कहानी का फ्लो कुछ और भी हो सकता था। 

ये भी पढ़ें:- आईपीओ लिस्टिंग पर नहीं मिलेगा 90 फीसदी से ज्यादा मुनाफा, एनएसई ने लगाई लिमिट, क्या है इसका मतलब?

ओटीटी स्पेस की इस सबसे चर्चित क्राइम सीरीज का तीसरा सीजन पहले दो सीजनों के मुकाबले डार्क और हिंसक है, मगर यह हिंसा मनोरंजन नहीं करती। कुछ अप्रत्याशित घटनाओं से झटका जरूर लगता है। यही तीसरे सीजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

क्या है तीसरे सीजन की कहानी?

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: ऑल-टाइम हाई के बाद सीमित दायरे में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 62 और निफ्टी 15 अंक चढ़ा

तीसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था। मुन्ना और कालीन भैया को मारने के बाद गुड्डू ने त्रिपाठी आवास को ही अपना घर बना लिया है। उसके सारे जरूरी फैसले गोलू गुप्ता लेती है। पूर्वांचल में होने वाले अफीम, अवैध हथियार और दूसरे काले धंधों पर उसी की हुकूमत चलेगी, जो मिर्जापुर की गद्दी पर बैठेगा। मगर, गुड्डू को अपनी योग्यता साबित करनी है।

ये भी पढ़ें:- पहले दिन 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP में तेजी

मिर्जापुर की गद्दी और गुड्डू के बीच जौन का बाहुबली शरद शुक्ला है, जिसने कालीन भैया की जान बचाकर अपनी सबसे बड़ी चाल चल दी है। प्रदेश की मुख्यमंत्री माधुरी यादव भयमुक्त प्रदेश बनाने के लिए बाहुबलियों को खत्म करना चाहती है और इस अंत की शुरुआत वो गुड्डू से करना चाहती है, जिसकी वजह जाहिर है। उधर, गुड्डू की जान बचाने के लिए एसएसपी मौर्य को मार डालने के आरोप में पिता रमाकांत पंडित जेल में हैं।

वो केस लड़े बिना इसकी सजा चाहते हैं, मगर परिवार का दबाव है कि वो अपना केस लड़ें। सिवान के बाहुबली दद्दा त्यागी का बेटा शत्रुघ्न त्यागी यानी छोटे ने मौके का फायदा उठाकर जुड़वां भाई भरत यानी बड़े की जगह ले ली है, ताकि वो पिता की नजरों में उठ सके। इन्हीं किरदारों के बीच मिर्जापुर के तीसरे सीजन की कहानी उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ती है। 

कैसा है तीसरे सीजन का स्क्रीनप्ले?

औसतन 50 मिनट प्रति एपिसोड की अवधि वाले सीजन में कुल 10 एपिसोड्स रखे गये हैं। अपूर्व धर बडगाइयान ने शो का लेखन किया है, जबकि गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर का निर्देशन हैं। पहले एपिसोड की शुरुआत मुन्ना के अंतिम संस्कार के साथ होती है। 

शुरू के पांच एपिसोड में कहानी मिर्जापुर की गद्दी को लेकर मीटिंग्स और बाहुबलियों की तनातनी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। कालीन भैया को बाहरी जख्मों से ज्यादा अंदर के घाव परेशान कर रहे हैं।

हालांकि, उनकी अनुपस्थिति को विदाई मानने के लिए अभी कोई तैयार नहीं है। पूर्वांचल में इस अनिश्चितता का फायदा पश्चिमांचल के बाहुबली उठाना चाहते हैं और यहां भी अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। 

तीसरे सीजन की कहानी प्रमुख रूप से कालीन भैया, गुड्डू पंडित, गोलू गुप्ता, माधुरी यादव और शरद शुक्ला के बीच घूमती है। हालांकि, रफ्तार पांचवें एपिसोड के बाद पकड़ती है। कहानी में दिलचस्प मोड़ आने शुरू होते हैं। कालीन भैया को खत्म करने सिवान गई गोलू गुप्ता को छोटे बंधक बना लेता है।

गोलू के अचानक गायब होने से गुड्डू एक बार फिर अकेला पड़ जाता है। माधुरी यादव और शरद शुक्ला के हाथ मिलाने की वजह से गुड्डू की मुश्किलें बढ़ने लगती हैं। कालीन भैया शरद को मिर्जापुर की गद्दी पर बिठाने का वचन लेते हैं।

ये भी पढ़ें– Viral Video: रील बना ही रही थी लड़की तभी गिरी बिजली, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए | देखें वीडियो

हालांकि, कालीन भैया के पुराने तेवर लौटने में कहानी आखिरी एपिसोड तक पहुंच जाती है, जिसका इंतजार पहले एपिसोड से रहता है। तीसरा सीजन कालीन भैया वर्सेज गुड्डू पंडित से ज्यादा गुड्डू पंडित वर्सेज गुड्डू पंडित है, क्योंकि इस किरदार की अप्रत्याशितता कहानी को शॉकिंग टर्न देती है, जिनका जिक्र यहां करना ठीक नहीं होगा। 

कैसा है कलाकारों का अभिनय?

कलाकारों के अभिनय की बात करें तो गुड्डू का पागलपन इस सीजन में ज्यादा खूंखार हुआ है और अली फजल ने किरदार के इस पहलू को कामयाबी के साथ पेश किया है। गुड्डू की शारीरिक भाषा से लेकर उसके बातचीत करने का ढंग या किसी खास परिस्थिति में उसकी प्रतिक्रिया अली के अभिनय की निरंतरता की मिसाल है।

ये भी पढ़ें– Train Ka Video: देखा देखी चलती ट्रेन को पकड़ने दौड़ा शख्स, मगर अंजाम ने अंदर तक हिला दिया | देखें वीडियो

अली ने किरदार की मानसिक अवस्था को समझते हुए इसकी बारीकियों को बखूबी पेश किया है। इसकी एक मिसाल है वो दृश्य, जब सीएम माधुरी यादव उससे जेल में मिलने जाती है और वो बेपरवाही से सलाखों से नाक रगड़ते हुए बात करता रहता है।

तीसरे सीजन में कालीन भैया का किरदार जिस तरह खुद को हारा हुआ महसूस करता है और फिर अपने पुराने तेवरों के साथ वापसी करता है, पंकज ने इस ट्रांसफॉर्मेशन को कामयाबी के साथ पर्दे पर उतारा है।

गजगामिनी यानी गोलू गुप्ता के किरदार में श्वेता त्रिपाठी को इस सीजन में अच्छे दृश्य मिले हैं, जिनका उन्होंने फायदा उठाया है। अन्य कलाकारों में अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा, हर्षिता गौड़, प्रियांशु पेन्युली, मनु ऋषि और मेघना मलिक ने किरदारों को सफलता के साथ जीया है।  

ये भी पढ़ें:- New Rules: सिम कार्ड बदलने को लेकर नए नियम आज से लागू, SIM swap के बाद 7 दिन होगा अब वेटिंग पीरियड

गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने दृश्यों को क्रूर और हिंसक बनाने में संकोच नहीं किया है। सीरीज का अंत खुला छोड़ा गया है, जिससे चौथे सीजन का संकेत मिलता है। हालांकि, कहानी क्या विस्तार लेगी, यह सबसे बड़ा सवाल है। इसकी वजह है आखिरी एपिसोड में कालीन भैया के किरदार का ट्विस्ट। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top