All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Monsoon Update: गदर मचाएगा मानसून! दिल्ली से बिहार तक आज बारिश, 4 राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

rain

Weather Monsoon Update: इस वक्त पूरे देश में मानसून की बारिश की धूम मची हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 5 जुलाई यानी आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- Team India Victory Parade: मायानगरी वालों संभलकर! मुंबई की सड़क पर उतरेंगे चैंपियन्स, देख लें लेटेस्ट ट्रैफिक अलर्ट, वरना घंटों फंसे रह जाएंगे

नई दिल्ली. इस वक्त पूरे देश में मानसून की बारिश की धूम मची हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 5 जुलाई यानी आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, दक्षिण गुजरात, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- हाथरस हादसे पर पहली बार आया बाबा नारायण हरि का बयान, 121 मौतों पर दी ये सफाई

आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उत्तराखंड राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति तक) के साथ गरज के साथ बारिश और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात राज्य, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- Vande Bharat: खत्म हुआ इंतजार, आ गई वंदे भारत की स्लीपर; इन रूटों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले

वहीं अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा के समुद्र तटों, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा तटों पर हवा की रफ्तार 35 किमी. प्रति घंटे से 45 किमी. प्रति घंटे तथा बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक सोमालिया तट और उससे दूर तथा दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी भागों, पश्चिम-मध्य अरब सागर, पूर्व-मध्य अरब सागर के अधिकांश भागों, यमन और ओमान तटों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में हवा की गति 45 किमी. प्रति घंटे से 55 किमी. प्रति घंटे तथा बढ़कर 65 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top