All for Joomla All for Webmasters
खेल

Team India: वर्ल्ड कप फाइनल कैच कंट्रोवर्सी में नया मोड़, सूर्यकुमार यादव पर अफ्रीकी प्लेयर का बहुत बड़ा बयान

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी. आखिरी ओवर में जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर (David Miller) का कैच पकड़ा तो वह बड़े विवाद का कारण बन गया था. हालांकि भारत चैंपियन बन चुका था लेकिन अगले ही दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि कैच लेते वक्त सूर्यकुमार का बायां पैर बाउंड्री को छू रहा था. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसे लेकर लोग 2 गुटों में बंट गए थे. अब दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने इस मामले पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें:-  India Team Arrival: भारत का अकेला शख्स; वो 17 साल पहले भी वर्ल्ड चैंपियन था और आज भी है… उसके जैसा कोई और नहीं

एक मीडिया इंटरव्यू में केशव महाराज ने कहा कि उन्हें वर्तमान स्थिति पर ध्यान रहना चाहिए और फैसले को बदला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा – मैं सच कहूं तो मुझे हार से बहुत निराशा हुई है. जो भी फैसला लिया गया या नहीं लिया गया, उसे अब बदला नहीं जा सकता. नकारात्मक चीजों पर चर्चा करने से कभी किसी का फायदा नहीं हुआ है. एक समय आएगा जब हम कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, हम एक समय पर ऐसा जरूर करेंगे. जो हो चुका है, उसे हमें भुलाकर आगे बढ़ना होगा.”

ये भी पढ़ें:-  VIDEO: रोहित- विराट का विक्ट्री परेड में दिखा ब्रोमांस, खुली बस में एक साथ लहराई ट्रॉफी, वीडियो वायरल

आखिरी ओवर का लेखा-जोखा

भारत ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन लगाए थे. लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद फुल-टॉस रही. इस कारण डेविड मिलर ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया और ऐसा लग रहा था जैसे गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी. मगर सूर्यकुमार यादव ने शानदार एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए शानदार अंदाज में कैच पकड़ा. हालांकि दूसरी ही गेंद पर कैगिसो रबाडा ने चौका लगाया, लेकिन टीम को 7 रन की हार से नहीं बचा पाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top