All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

जुलाई में तहलका मचाने आ रहा है तगड़ा मोबाइल HMD View, मिलेगा मेटल फ्रेम और बेहतरीन डिज़ाइन

HMD View एक नया फोन जो जुलाई में दस्तक दे सकता है. लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं कैसे होंगे इसके फीचर्स…

ये भी पढ़ें:-  भारत में इस 17 जुलाई को दस्तक देने जा रहा है Samsung का ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे खास कैमरा मोड्स

HMD ग्लोबल ने जुलाई के लिए नए फोन HMD View का ऐलान कर दिया है. लीक में रेट्रो नोकिया लूमिया डिज़ाइन और दमदार 108-मेगापिक्सेल कैमरे के साथ हाई-एंड HMD स्काईलाइन की झलक पहले ही पेश की जा चुकी है. अब आने वाले मिड-रेंज HMD View फोन को लेकर लीक रिपोर्ट में भी जानकारी मिली है. HMD View के डिजाइन के बारे में बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फोन थोड़ा राउंड डिज़ाइन वाले मेटल फ्रेम के साथ आएगा. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर इसके पावर बटन में दिया जाएगा.

इसमें दो लेंस और एक LED फ्लैश के साथ एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा. बताया गया है कि ये फोन तीन कलर ऑप्शन मेट्योर ब्लैक, आइस और वेलवेट में आ सकता है.

ये भी पढ़ें:-  Moto 10 जुलाई को ला रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत, खास होगा डिस्प्ले

कहा जा रहा है कि ये एक मिड-रेंज फोन होगा, और इसमें 1080p+ रेज़ोलूशन वाला OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. ऐसा कहा जाता है कि कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक सेकेंडरी लेंस मिलता है. पावर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है.

HMD View को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है. ये नया 6nm ARM प्रोसेसर 2.3 GHz तक चलने वाले दो हाई-परफॉर्मेंस वाले ARM Cortex-A78 कोर और 2.0 GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर के साथ आता है. ऐसा कहा जा रहा है कि HMD व्यू को कम से कम एक वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-  बस कुछ ही दिन में दस्तक दे सकता है Vivo का एक और सस्ता फोन, मिलेगी 16GB RAM

फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक में एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, एक OLED डिस्प्ले, एक 50-मेगापिक्सल कैमरा और एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होने की बात कंफर्म की गई है.

हालांकि फोन को जुलाई में किस दिन लॉन्च किया जाएगा और कंपनी की भारत में लॉन्च करने की क्या प्लानिंग है इस बारे में कोई डिटेल नहीं मिली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top