योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में करीब 55 लाख बुजुर्गों के खाते पिछले 3 महीने की पेंशन जमा करवाई है. जिसकी कुल राशि करीब 1659 करोड़ रुपए है. ये राशि यूपी में उन बुजुर्गों को दी जाती है जो कि गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी बुजुर्गों को हर महीने एक हजार रुपए की राशि प्रदान करती है. इसी को लेकर योगी सरकार ने पिछले तीन महीने की पेंशन राशि जो कि अप्रैल से जून तक की अवधि की है, उसे बुजुर्गों के खाते में जमा करवा दिया है. इसके तहत करीब 55,31,817 लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि को ट्रांसफर किया गया है. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले हर बुजुर्ग को तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में मिले हैं. माना जा रहा है योगी सरकार ने पेंशन की जो राशि बुजुर्गों के खातों में ट्रांसफर की है वो करीब 1659 करोड़ रुपए है.
इस राशि को बुजुर्गों को देना का मुख्य उद्देश्य है , गरीब नागरिकों की आर्थिक तौर पर मदद करना ताकि इन बुजुर्गों के जीवन का संघर्ष थोड़ा कम हो और वे अपनी सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price 6th July: सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए अब आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
क्यों जरूरी है पेंशन देना?
यूपी में बुजुर्गों को पेंशन देने की पहल सामाजिक कल्याण के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही ये पहल यूपी में कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए बहुत जरूरी है और बुजुर्गों को इस योजना से काफी फायदा भी होगा. इसी को लेकर योगी सरकार ने सभी पेंशन लाभार्थियों को सलाह दी है कि वे अपने नजदीकी बैंको में जाकर चैक करें कि उन्हें पेंशन राशि मिली है या नहीं.
ये भी पढ़ें– Piyush Goyal: आसान हो जाएगा पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेना, केंद्रीय मंत्री ने कर दी यह बड़ी घोषणा
समाजिक कल्याण विभाग देता है पेंशन
उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों को योजना के अंतर्गत पेंशन हर महीने पेंशन दी जाती है. पेंशन की राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाती है. माना जा रहा है योगी सरकार बस कुछ ही दिनों में नए लभार्थियों को भी इस योजना से जोड़ेगी और उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद बचे हुए बुजुर्ग लोगों के खाते में पेंशन को बांटा जाएगा.