All for Joomla All for Webmasters
खेल

T20 World Cup Moments: रोहित शर्मा ने विधान सभा में किसे दी चेतावनी… अगर ऐसा होता तो मैं उसे बैठा देता

T20 World Cup Moments: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भले ही देर से स्वदेश लौटी है, लेकिन इस देरी से फैंस की खुमारी कम नहीं हुई है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भले ही देर से स्वदेश लौटी है, लेकिन इस देरी से फैंस की खुमारी कम नहीं हुई है. जैसे ही रोहित शर्मा और उनके साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर दिल्ली पहुंचे तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत और सम्मान किया. इसके बाद टीम इंडिया का मुंबई में विक्ट्री परेड निकली. स्वागत और सम्मान का यह सिलसिला अब देश के अलग-अलग शहरों में पहुंच गया है. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के क्रिकेटरों का सम्मान विधानसभा में हुआ. इस सम्मान समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने ऐसी बात कही, जो वायरल हो गई है.

ये भी पढ़ें:- Team India: वर्ल्ड कप फाइनल कैच कंट्रोवर्सी में नया मोड़, सूर्यकुमार यादव पर अफ्रीकी प्लेयर का बहुत बड़ा बयान

महाराष्ट्र सरकार ने विश्व कप जीतकर लौटे अपने राज्य के 4 खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 11 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. यह घोषणा मुंबई में विधान भवन में की गई जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने भाषण में सूर्यकुमार यादव के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में लिए गए शानदार कैच की प्रशंसा की. रोहित शर्मा ने भी इस कैच का जिक्र किया, लेकिन बिलकुल अपने अनूठे अंदाज में.

ये भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित- विराट का विक्ट्री परेड में दिखा ब्रोमांस, खुली बस में एक साथ लहराई ट्रॉफी, वीडियो वायरल

रोहित ने कहा, ‘अच्छा हुआ कि सूर्या के हाथ में कैच बैठ गया, वर्ना आगे मैं उसे बैठा देता.’ सूर्या की इस बात पर पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा. सूर्यकुमार यादव भी रोहित की इस चेतावनी पर जोर-जोर से हंसते दिखे.

ये भी पढ़ें:- India Team Arrival: भारत का अकेला शख्स; वो 17 साल पहले भी वर्ल्ड चैंपियन था और आज भी है… उसके जैसा कोई और नहीं

सूर्यकुमार यादव के जिस कैच की बात हो रही थी, वह उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में लिया था. सूर्या के इस कैच ने ही डेविड मिलर को पैवेलियन भेजा, जिससे भारत की जीत की सुनिश्चित हो गई. मिलर जब आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका को 6 गेंद में 16 रन बनाने थे. अगर सूर्या यह कैच नहीं लेते तो यह छक्का हो जाता. इससे दक्षिण अफ्रीका को अगली 5 गेंद पर 10 रन बनाने होते, लेकिन सूर्या के कैच ने यह नौबत ही नहीं आने दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top