All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL 4G: बीएसएनएल की 4जी सर्विस यहां हुई लॉन्च, फ्री में मिल रहा नया सिम कार्ड

BSNL

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। BSNL 4G की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से हुई है, हालांकि इससे पहले भी कई सर्किल में 4जी सर्विस है। BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें:-   WhatsApp चैनल पर कंटेंट शेयर करना हुआ अब चुटकियों का काम, ऐसे Forward करें लेटेस्ट अपडेट

BSNL 4G की इस लॉन्चिंग का फायदा नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे इलाकों को होगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 4जी रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  Jio ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, चुपके से पेश किए 3 बेहद सस्ते प्लान, मात्र 51 रुपये का होगा खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लोगों को भी जल्द ही BSNL 4G सेवा मिलेगी। यह लॉन्च बीएसएनएल के फेज IX.2 प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (यूएसओ) फंड द्वारा वित्त पोषित है और ‘मेक इन इंडिया’ तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। 

ये भी पढ़ें:-  सालभर FREE कॉलिंग और डाटा भी, 200 रुपये महीने से कम में गजब फायदा दे रहे ये प्लान

ग्राहकों को फिलहाल फ्री में सिम कार्ड दिया जा रहा है। नए ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड मिल रहा है और मौजूदा ग्राहकों के लिए 4जी सिम में मुफ्त अपग्रेड की सुविधा मिल रही है। यह लॉन्चिग ऑफर 30 सितंबर, 2024 तक चलेगा। बता दें कि अगस्त 2024 तक देश के तमाम हिस्सों में BSNL 4G की लॉन्चिंग प्रस्तावित है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top