All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Russia Visit: ‘सिर पर लाल टोपी रूसी…’ जब PM मोदी ने गुनगुनाया राज कपूर का गाना; VIDEO

पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबंधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रण लिया है कि अपने तीसरे टर्म में तीन गुना ताकत से काम करेंगे। उन्होंने संबोधन के दौरान ये भी कहा वो अपने साथ 140 करोड़ भारतीयों का प्यार लेकर आए हैं। पीएम ने भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की फिल्म के गाना का जिक्र किया

एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को रूसी भाषा में संबोधित करते हुए अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की फिल्म का गाना ‘सिर पर लाल टोपी रूसी’ का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, फ्री गेहूं-चावल-चीनी के बाद सरकार देगी यह सामान

तापमान माइनस, पर भारत-रूस की दोस्ती प्लस

पीएम ने कहा, ‘यहां मौजूद सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को और ऊंचाई दे रहे हैं। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है।’

ये भी पढ़ें : ये वाला आधार कार्ड है सुपर सेफ, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा इसका गलत इस्‍तेमाल

ये गाना पुराना, लेकिन….

पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत और रूस के संबंधों की तुलना राज कपूर की फिल्म के गाने ‘सिर पर लाल टोपी रूसी’ से की है, उन्होंने कहा, ये गाना यहां के घर में कभी गाया जाता था। पीएम मोदी आगे कहते हैं, ये गाना भले ही पुराना हो गया हो , लेकिन हमारी भावनाएं एवरग्रीन हैं। अपने रूस दौरे के दौरान उन्होंने रूसी सांस्कृतिक मंडली के कलाकारों से मुलाकात भी की। बता दें कि सांस्कृतिक मंडली ने मॉस्को रूस में पीएम मोदी के स्वागत में जोरदार प्रदर्शन किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top