All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata की एयरलाइंस का मेगा मर्जर, DGCA की हरी झंडी के बाद एयर इंडिया में विस्तारा का विलय, एयर इंडिया एक्सप्रेस में मर्ज होगा ये एयरलाइन

टाटा की एयरलाइंस कंपनियां बीते कुछ दिनों से विवादों से रही है. कभी खराब मैनेंजमेंट को लेकर तो कभी कर्मचारियों की नाराजगी और हड़ताल को लेकर टाटा की अलग-अलग एयरलाइन खबरों में बनी रही है.

TATA Airlines: टाटा की एयरलाइंस कंपनियां बीते कुछ दिनों से विवादों से रही है. कभी खराब मैनेंजमेंट को लेकर तो कभी कर्मचारियों की नाराजगी और हड़ताल को लेकर टाटा की अलग-अलग एयरलाइन खबरों में बनी रही है. टाटा के हाथों में एयर इंडिया की कमान आने के बाद से जहां उम्मीद की जा रही थी कि मैनेंजमेंट बदलेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. अब टाटा की इन एयरलाइनों को विलय होने वाला है. टाटा की चार एयरलाइंन मर्जर होकर दो बन जाएगी.  

ये भी पढ़ें आम आदमी को झटका! CNG-PNG के बढ़े दाम, 9 जुलाई से होंगे लागू

4 से दो हो जाएंगी टाटा की विमान कंपनियां

एयर इंडिया ( Air India), विस्तारा ( vistara), एयर इंडिया एक्सप्रेस ( Air India Express) और एयर एशिया ( Air Asia) का संचालन करती है. अब इन चार एयरलाइंस का मर्जर होने जा रहा है, जिससे दो एयरलाइन बनेगी. टाटा ग्रुप (Tata Group) के एयरलाइंस का विलय होने जा रहा है. टाटा की विमानों के मर्जर को आखिरकार डीजीसीए की ओर से हरी झंडी मिल गई. 

एयर इंडिया -विस्तारा का विलय

DGCA ने अब टाटा की एयरइंडिया और सिंगापुर एयरलाइन (SIA) के ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vastara) का मर्जर तो मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा. बता दें कि इस मर्जर को कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया या सीसीआई (CCI) की अनुमति पहले से ही मिल चुकी है.  सितंबर में सीसीआई ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद सिर्फ डीजीसीए की हरी झंडी मिलना बाकी था. अब विमान नियामक की ओर से मिली मंजूरी के बाद से विमानों के विलय के काम ने जोर पकड़ लिया है.  

ये भी पढ़ेंकोरोना के बाद घरों की मांग में आई भारी तेजी, पांच साल में दिल्ली-मुंबई में 50 फीसदी तक बढ़ गए दाम

एयर एशिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय  

डीजीसीए विस्तारा को एयर इंडिया में और एयरएशिया इंडिया (Air Asia India) को एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) में मर्ज करने की अनुमति मिल गई. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक ये मर्जर पूरा होने का टारगेट रखा गया है. इस मर्जर के बाद टाटा की चार एयरलाइन मिलकर 2 बन जाएगी. जो एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस होगी.   डीजीसीए की ओर से मिली मंजूरी को लेकर एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने खुशी जताई है.   

टाटा के पास कौन-कौन सी एयरलाइंस  
स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी टाटा के पास चार एयरलाइंस कंपनियां है, जिसमें से एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, और एयर एशिया या AIX Connect का पूरा स्वामित्व है तो वहीं विस्तारा में टाटा की हिस्सेदारी  51% की है, जबकि बाकी की 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है.   

ये भी पढ़ें Gold, Silver Price: महंगा हो गया सोना-चांदी खरीदना, आज फिर से मेटल्स ने लगाई ऊंची छलांग

टाटा की एयरलाइंस के मर्जर के बाद क्या होगा असर ?  

टाटा की एयरलाइन के मर्जर के बाद एयर इंडिया में विस्तारा का विलय और एयर इंडिया एक्सप्रेस में एयर एशिया इंडिया का विलय हो जाएगा. इस विलय से  विमान सेवाओं के प्रबंधन, यात्री सुविधाओं और एविएशन सेक्टर में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी.  बीते दिनों में विस्तारा एयरलाइंन के क्रू मेंबर्स और पायलटों प्रबंधन से नाराजगी जाहिर करने के लिए एक साथ छुट्टी पर चले गए. जिससे बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी. टाटा इन विवादों से बचने की कोशिश कर रही है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top