All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

गंजे सिर पर दोबारा निकल आएंगे बाल, जब लगाएंगे ये वाला रस, बालों की कई समस्याओं का है रामबाण इलाज, जानें लगाने का तरीका

long hair

Onion Juice Benefits for Hair: बारिश के मौसम में काफी लोगों के बाल बहुत अधिक गिरने लगते हैं. ऐसे में स्कैल्प कहीं ना कहीं से गंजा नजर आने लगता है. आपके साथ भी ये समस्या है तो आप प्याज का रस आज से ही लगाना शुरू कर दें. बालों के ग्रोथ के लिए ये रस रामबाण साबित हो सकता है.

Onion Juice Benefits for Hair: बालों के झड़ने की समस्या होती है तो लोग कई तरह के घरेलू उपाय करते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है प्याज. जी हां, प्याज का रस लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. कई लोग इसके बारे में जानते भी होंगे और प्याज का इस्तेमाल बालों की समस्या को दूर करने के लिए करते भी होंगे. ये एक बेहद ही बेहतरीन घरेलू उपाय है जो बालों का गिरना रोक सकता है. दोबारा नए बाल गंजे सिर पर उगा सकता है. लेकिन, कई बार गलत तरीके से प्याज के रस का इस्तेमाल करने से अधिक फायदा नहीं हो पाता है. ऐसे में जानें किस तरह से प्याज के रस को सिर पर लगाना चाहिए और स्टोर करने का सही तरीका का है.

ये भी पढ़ें : रात में बालों को खोलकर सोना चाहिए या बांधकर? जानें सही तरीका और इसके फायदे

प्याज का जूस निकालने के लिए सामग्री
टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, इसके लिए आपको 2-3 बड़े प्याज लेना है. एक ब्लेंडर, महीन छन्नी या फिर चीज़क्लोद, एक कटोरी, कंटेनर या बॉटल.

किस तरह निकालें प्याज का रस
प्याज का रस निकालने के लिए अच्छी क्वालिटी का प्याज लें. इसके लिए आप लाल प्याज ही लें. यह बालों के लिए फायदेमंद होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है. आप सफेद और पीले प्याज भी ले सकते हैं. प्याज के छिलके को छील कर इसे काट लें. अब इसे मिक्सी में डालकर फाइन पेस्ट बना लें.

प्याज के पेस्ट से कैसे निकालें जूस
इस पेस्ट से आपको जूस निकालने के लिए एक महीन छन्नी या फिर चीज़क्लोद लें. इसे एक बाउल एक ऊपर रखें. अब इसमें प्याज के पेस्ट को डाल दें. कपड़े को चारों तरफ से पकड़कर टाइट बांधें और अच्छी तरह से निचोड़ें ताकि सारा प्याज का रस बाउल में निकल जाए. चीज़क्लोद नहीं है आपके पास तो महीन छन्नी में प्याज के पेस्ट को डालकर छानें. चम्मच से प्रेस करेंगे तो अच्छी तरह से सारा प्याज का रस बाउल में निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें : देशभर में कोहराम मचा रहा Zika Virus, जानें किन तरीकों से कर सकते हैं इससे अपना बचाव

प्याज के जूस को स्टोर करने का तरीका
एक साफ कंटेनर या बॉटल लें. उसमें इस जूस का डालकर आप रख सकते हैं. इसे आप फ्रिज में 3 से 5 दिनों के लिए रख दें और इस्तेमाल में लाएं. अधिक दिनों के लिए रखना हो तो आप इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज कर सकते हैं. जब ये बर्फ की तरह जम जाए तो इसे आइस ट्रे से निकाल कर जिप-लॉक बैग या फिर कंटेनर में डाल दें.

बालों में प्याज का रस लगाने का तरीका (Balon ke liye pyaj ke ras ke fayde)
-सबसे पहले आप पैच टेस्ट करें. जब भी कोई नया स्किन या हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदें, फिर चाहे वह घरेलू उपाय ही क्यों न हो, आप पहले उसे थोड़ा सा हाथों की त्वचा पर लगाकर देखें. कोई इर्रिटेशन, इचिंग, रेडनेस या एलर्जी हो तो इस्तेमाल से बचें. प्याज के रस को भी आप हाथों की त्वचा या फिर स्कैल्प पर थोड़ा सा किसी हिस्से में लगाकर देखें. आपको किसी भी तरह की कोई जलन, खुजली, स्वेलिंग, रेडनेस नहीं नजर आए तो आप इसे स्कैल्प पर लगा सकते हैं.

-प्याज का रस लगाने के लिए पहले बालों को शैम्पू कर लें. इसके बाद बाल अच्छी तरह से सुखा लें. इससे जूस स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाएगा. अपने बालों को कई पार्ट में बांट लें. कॉटन बॉल की मदद से स्कैल्प पर अच्छी तरह से प्याज का रस लगाएं. ध्यान रखें कि जूस पूरे स्कैल्प पर अच्छी तरह से लग जाए.

ये भी पढ़ें : मानसून में नहीं होना चाहते ‘डेंगू’ का शिकार, तो फटाफट नोट कर लें बचाव के ये तरीके

-अब स्कैल्प को 5 से 10 मिनट के लिए हल्के हाथों से मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. साथ ही हेयर फॉलिकल्स में जूस अच्छी तरह से प्रवेश कर जाता है. 30 मिनट से लेकर एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. चूंकि, प्याज से तेज गंध निकलता है, इसलिए आप सिर को शावर कैप से भी कवर कर सकते हैं.

-अब बालों में माइल्ड शैम्पू लगाकर गुनगुने पानी से धोएं. इस तरह से साफ करें ताकि प्याज की स्मेल बालों से निकल जाए. अब एक अच्छी क्वालिटी का कंडीशनर लगाएं. कई बार प्याज लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं, इसलिए कंडीशनर लगाने से बाल सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे.

-बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप प्याज के रस में शहद डालकर भी स्कैल्प पर लगा सकते हैं. 30 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धो लें. इसी तरह इसे नारियल तेल में मिक्स करके भी आप लगा सकते हैं.

-आपके बाल अधिक गिरते हैं, बहुत पतले हो रहे हैं तो आप इसे सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं. रेगुलर ऐसा करने से हेयर ग्रोथ में सुधार देखा जा सकता है.

बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे
प्याज में सल्फर होने के कारण ये कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है. हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है. एंटीमाइक्रोबियल तत्व होने के कारण स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ दूर होता है. प्याज का रस स्कैल्प पर लगाने के बाद मसाज करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है. इससे हेयर ग्रोथ होता है. इस जूस को रेगुलर अप्लाई करने से बाल गिरना बंद हो सकते हैं. नए बाल उगते हैं. बाल जड़ से हेल्दी और मजबूत बनते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top