All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ट्रंप के सामने अब कैसे गलेगी बाइडन की दाल? अपने हुए पराए, पत्ता काटने पर तुले 56 फीसदी डेमोक्रेट्स

Joe Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है. इस सर्वे की रिपोर्ट से जो बाइडन की उम्मीदवारी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. करीब-करीब 56 भीसदी डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि जो बाइडन अपनी उम्मीदवारी खत्म कर दें.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दांव-पेच का खेल शुरू है. डोनाल्ड ट्रंप मैदान-ए-जंग में अंगद की तरह पांव जमाए हुए हैं. पर जो बाइडन की उम्मीदवारी पर अब भी तलवार लटकी है. बाइडन पर उम्र हावी हो रही है. बार-बार उनके जुबान फिसल रहे हैं. अब तो खुद उनके अपने भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर पराए होने लगे हैं. खुद आधे से अधिक डेमोक्रेट्स नहीं चाहते कि जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में उम्मीदवार के तौर पर दौड़ें. जी हां, एक सर्वे की रिपोर्ट से जो बाइडन की उम्मीदवारी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. करीब-करीब 56 भीसदी डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि जो बाइडन अपनी उम्मीदवारी खत्म कर दें.

ये भी पढ़ें:- Pakistan: नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, फिर लुटाया मुंबई हमले के मास्टरमांइंड हाफिज सईद पर प्यार

सर्वे में क्या-क्या
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस पोल से पता चला कि 56 फीसदी डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि जो बाइडन अपनी उम्मीदवारी समाप्त कर दें. हालांकि, सर्वे में शामिल 42 फीसदी डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि जो बाइडन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मैदान में डटे रहें. सर्वे के मुताबिक, 3 में से 2 लोगों का कहना है कि जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हट जाना चाहिए. बता दें कि जो बाइडन की शुक्रवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यह रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ें:- Cognitive Tests: क्या हैं कॉग्निटिव टेस्ट जिनकी अमेरिका में हो रही चर्चा, बाइडेन और ट्रंप के बारे में ये क्या बता सकते हैं?

बाइडन की बढ़ गई मुसीबत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी के ऐलान से ठीक पहले इस पोल ने बाइडन की मुसीबत बढ़ा दी है. यह रिपोर्ट दिखाती है कि कैसे बाइडन की लोकप्रियता कम होती जा रही है. कैसे उनक समर्थन में गिरावट दर्ज की जा रही है. बाइडन को लेकर इस रिपोर्ट में उन घटना का अहम रोल है, जिसमें वो बार-बार लड़खड़ाते-बुदबुदाते दिखते हैं. हाल ही में जो बाइडन ने नाटो मीटिंग के दौरान जेलेंस्की को प्रेसीडेंट पुतिन कह दिया. डेमोक्रेट्स के भीतर ही जो बाइडन की उम्र को लेकर बहस छिड़ गई है. बाइडन की उम्र 81 साल है. पहले प्रेसीडेंशियल डिबेट में भी डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन की उम्र को अपना हथियार बनाया था.

ये भी पढ़ें:- China: ड्रैगन की अर्थव्यवस्था में आ रही नाटकीय गिरावट, अमेरिकी सांसद बोले- चीन को आक्रामकता छोड़नी होगी

डेमोक्रेट्स को किस बात की टेंशन
फिलहाल, डेमोक्रेटिक पार्टी में अब टेंशन बढ़ गई है. पार्टी के लोग अब चिंतित हैं कि अगर जो बाइडन अगले चार महीने तक खूब मेहनत करते हैं और जीत जाते हैं तो फिर वे अगले चार साल तक कैसे अमेरिका की सबसे ऊंची कुर्सी को संभाल पाएंगे. क्या बाइडन इस बढ़ती उम्र में अगले चार साल तक राष्ट्रपति पद पर टिक पाएंगे? भले ही सर्वे रिपोर्ट बाइडन के पक्ष में न हों. मगर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपनी उम्मीदवारी पर कायम हैं. वह अपने फैसले से टस से मस नहीं हो रहे हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि वह इस रेस से हटने वाले नहीं हैं. बता दें कि नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है, मगर बाइडन को लेक अभी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में दोनों पार्टी अपने कैंडिडेट का ऐलान कर देगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top