All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक्स, हर तरह के रास्तों पर फर्राटे से भारती हैं रफ्तार

Best Economy Bikes: इन बाइक्स को चलाने में ज्यादा फ्यूल खर्च नहीं होता है साथ ही साथ ये देखने में भी काफी ट्रेंडी हैं ऐसे में युवाओं को भी काफी पसंद आती हैं.

Best Economy Bikes:  पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते अब लोग ऐसे बाइक ऑप्शंस की तलाश में रहते हैं जिनमें एक बार फ्यूल टैंक फुल करवाकर आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं. ऐसे ही आपके लिए आज हम भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत भी कम है.

ये भी पढ़ें:-  सोचती रही गई मारुति, टाटा ने कर डाला एक और धमाका, लॉन्च के लिए तैयार हो रही नई इलेक्ट्रिक कार

1. बजाज प्लैटिना 110:

यह बाइक 80.9 kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत ₹56,715 (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है. प्लैटिना 110 एक किफायती और भरोसेमंद बाइक है जो शहर में रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए एकदम सही है. इसमें 110cc का इंजन है जो 7.9 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

2. होंडा CB Shine SP 125:

यह बाइक 74.2 kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत ₹73,916 (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है. CB Shine SP 125 एक लोकप्रिय कम्यूटर बाइक है जो अपनी अच्छी ईंधन दक्षता और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है. इसमें 125cc का इंजन है जो 9.9 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें:-  Xiaomi की पहली सेडान EV SU7 भारत में अनवील; सिंगल चार्ज पर 810 km की रेंज, जानें दूसरे फीचर्स

3. हीरो स्प्लेंडर प्लस:

यह बाइक 67.3 kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत ₹64,490 (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है. स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. यह अपनी भरोसेमंदता और कम रखरखाव के लिए जानी जाती है. इसमें 97.2cc का इंजन है जो 7.8 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

4. टीवीएस Radeon 125:

यह बाइक 63.8 kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत ₹59,925 (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है. Radeon 125 एक स्टाइलिश और किफायती कम्यूटर बाइक है जो युवा खरीदारों के बीच लोकप्रिय है. इसमें 125cc का इंजन है जो 8.7 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें:-  TVS Apache का नया रेसर ए़डिशन लॉन्च; कीमत- ₹1.5 लाख से कम, जानें टॉप फीचर्स

5. बजाज CT 100:

यह बाइक 70.8 kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत ₹53,400 (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है. CT 100 भारत में सबसे सस्ती बाइकों में से एक है। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एक किफायती और भरोसेमंद बाइक की तलाश में हैं. इसमें 100cc का इंजन है जो 7.7 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top